छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

नगर निगम के पीआरओं में कार्यरत रामायण सहित 6 लोग हुए रिटायर

भिलाई। निगम आज ऐसे कर्मचारियों की बिदाई कर रहा है जिन्होने विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण को धरातल में लाने में अहम जिम्मेदारी निभाई थी, उसमें से 07 कर्मचारी सोमवार को सेवानिवृत्त होकर बिदा हो रहें हैं वे निष्कलंक अपनी सेवाकाल पूर्ण किये हैं उसके लिए बधाई देता हूं।

निगम के कर्मठ और कर्मशील रामायण सिंह, राजेन्द्र कुमार सावरकर, अशोक कुमार चन्द्राकर, मुकुंद रामटेके, चिन्ताराम साहू, दूलार सिंह, श्रीमती स्वर्णकान्ता भाटिया के सेवानिवृत्त के उपरान्त निगम सभागार में आयोजित बिदाई समारोह में उक्त उदगार महापौर परिषद के सदस्य सामान्य प्रशासन विभाग के प्रभारी श्रीमती सुभद्रा सिंह, नीरज पाल, उपायुक्त अशोक द्विवेदी, टी0पी0 लहरे कहीं। आयुक्त एस. के. सुंदरानी ने सभी कर्मचारियों को सेवानिवृत्त होने पर उनके मंगल भविष्य की कामना करते हुए बधाई संदेश देते हुए कहा की कार्य से सेवानिवृत्त हो रहे हैं हृदय से नहीं!

जनसम्पर्क विभाग में कार्यरत् श्री रामायण सिंह का मुख्य आयोजन के पूर्व विभागीय रुप से उन्हे विदाई दी गई। बिदाई समारोह में जनसम्पर्क अधिकारी पी0सी0 सार्वा, धर्मेन्द्र मिश्रा, विष्णू चन्द्राकर, शरद दुबे, अजय शुक्ला, रामेश्वर चन्द्राकर, शशिभूषण मोहंती, चन्द्रपाल हरमुख, वामन राव, दिनेश कुमार ब्रिन्डे, मुकेश चौबे, परमेश्वर चन्द्राकर, विद्याधर देवांगन, वकील अहमद, गोपाल सिन्हा, कृष्णा देशमुख, राज सच्चर, शिव शर्मा, सहित निगम के सैंकड़ो अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button