*भिम्भौरी क्षेत्र में खूब चल रहा अवैध चिकित्सा का खेल, बगैर डिग्री के झोलाछाप डॉक्टरों का बोलबाला*
*बेमेतरा/बेरला:-* जिलान्तर्गत बेरला विकासखण्ड के भिम्भौरी उपतहसील क्षेत्र में इन दिनों अवैधानिक एवं गैर क़ानूनी रूप से चिकित्सकीय कार्य एवं दवाखाना सन्चालित होने की जानकारी प्रकाश में आ रही है। जिसमे जानकारी के अनुसार उपतहसील क्षेत्र के अधिकांश गाँवो में बगैर डिग्री के दर्जनों फ़र्ज़ी व झोलाछाप डॉक्टरों का घुसपैठ है। जो उच्च न्यायालय बिलासपुर के आदेश को दरकिनार कर शासन-प्रशासन की नाक के नीचे अवैध रूप से उपचार एवं ईलाज का कार्य कर रहे है। जिसमे विभागीय अफसरों की सक्रीयता एवं विश्वनीयता पर सवाल खड़ा होने लगा है। खुफिया सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गाँव गांव में झोलाछाप डॉक्टर अपना जबरदस्त प्रभाव जमाकर भोले भाले ग्रामीणों को खूब चुना लगा रहे है। जबकि बगैर डिग्री के ये डॉक्टर बड़े बड़े चिकित्सकीय कार्य को अंजाम दे रहे है।लिहाजा देखा जाए तो इससे आम जनता की सेहत व स्वास्थ्य द्वारा खिलवाड़ किया जा रहा है। जिसमें शासन-प्रशासन के जिम्मेदार प्रतिनिधि एवं अफसर भी अपनी भूमिका निभाकर अवैध व गैरकानूनी रूप से इलाज को बढ़ावा देने का कार्य कर रहे है।परिणामस्वरूप हालत यह है कि सरकारी एवं शासकीय चिकित्सालय,स्वास्थ्य केंद्र, आयुष्मान केंद्रों में आम नागरिकों की रुचि घटने लगी है, जो कि चिंताजनक है।