Uncategorized

*परपोड़ी थाना क्षेत्र में धड़ल्ले से बिक रहा प्रतिबंधित गांजा व अवैध शराब*

*बेमेतरा:-* ज़िला पुलिस मुख्यालय अंतर्गत परपोड़ी थाना क्षेत्र में इनदिनों नशाखोरी को रोकने के बजाए बढावा देने का कार्य किया जा रहा है। जिसमे थाना के कुछ पुलिस स्टाफ के साथ आमलोग भी जिम्मेदार नज़र आ रहे है।आलम यह है कि थाना क्षेत्र के ज्यादातर गाँवो में अवैध रूप से शराब बिक रहा है। वही मादक पदार्थो में प्रतिबन्धित गांजा भी खुलेआम बिकने से क्षेत्र का वातावरण खराब होने लगा है। जबकि गौरतलब हो कि राज्य सरकार एवं प्रदेश पुलिस द्वारा लगातार नशाखोरी रोकने हेतु अनेक प्रयास किया जा रहा हैं। साथ ही जिम्मेदार अफसरों व पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही भी की जा रही है। इसके बावजूद उन्ही के प्रशासन के समक्ष लगातार परपोड़ी क्षेत्र में नगर सहित ग्रामीण अंचल में जमकर शराबखोरी व नशाखोरी की जा रही है। जिसस जिम्मेदार पुलिस की कार्यक्षमता एवं विश्वनीयता भी सवालों के घेरे में होने के साथ सिस्टम की अस्मिता भी दांव पर लग गयी है।पुलिस अनुविभागीय बेरला अंतर्गत आने वाले यह थाना क्षेत्र वर्तमान में जिला सरहद का क्षेत्र होने के चलते कई तरह की गैर कानूनी गतिविधियों के लिए सुरक्षित मार्ग सहित मुफीद अड्डा बन गया है।इन दिनों नगर सहित ग्रामीण अंचल में गंजेड़ीयों एवं शराबियों की हरकतों से आम आदमी हलाकान है। इसके बावजूद पुलिस विभाग कार्यवाही करने में हिचक रही है। लिहाजा क्षेत्र की शांति व्यवस्था में खलल पैदा हो रहा है।क्षेत्र के रहवासियों का इस सम्बंध में कहना है कि जिला कप्तान को इस अवैध कारोबार पर तत्काल रोक लगाकर इलाके में शांति बहाल कर नशाखोरी एवं शराबखोरी के प्रति जागरूकता का कार्यक्रम का संचालन करना चाहिए। ताकि थाना क्षेत्र में शांति व कानून व्यवस्था बनी रहे।

Related Articles

Back to top button