Uncategorized

*गर्मी में सूखने की कगार पर पहुंची नदियों में पानी का जलस्तर बढ़ा*

*बेमेतरा:-* ज़िले की सदाबहार शिवनाथ एवं उसकी सहायक नदियां बरसात के पानी से लबालब हो चुकी है।ज्ञात हो कि विगत गर्मी के सीजन में शिवनाथ सहित जिले की तमाम नदियां सूखने की कगार पर पहुंच चुकी थी, तो कई नदियां पूरी तरह सूख चुकी थीं। जिसके कारण अनेक इलाको में जलसंकट की समस्या आ पड़ी थी। वही अभी वर्तमान में लगातार बारिश से खेत खलिहानों में जल का मात्रा एवं दायरा बढ़ने से नदियों- नालो पर असर दिखने लगा है।एक ओर सदाबहार शिवनाथ नदी तटों पर हरियाली वातावरण के साथ पूरी तरह जलमग्न नज़र आ रही है।वही उसकी सहायक खारुन, हॉफ, सुरही, जोंक, लोर नदी भी वर्षा के पानी से सरोबार है। इसके अलावा ग्रामीण इलाकों के तालाबो, नहरों एवं नालो में भी भरपूर बरसात के पानी जमाव हो चुका है। लिहाजा कृषिप्रधान ज़िले में किसानों के लिए जलापूर्ति के लिए बड़ी राहत की बात बन चुका है।क्योकि विदित हो कि जिलेभर में शिवनाथ नदी का बड़ा फैलाव क्षेत्र है साथ ही अनेको इलाको से उनकी सहायक नदियों का भी जबरदस्त प्रभाव होने से कृषि हेतु काफी उपयोगी साबित होता है। वर्तमान में प्राकृतिक जलस्रोतों का जबरदस्त बढ़ोतरी एवं इजाफा जिलेवासियों के लिए बहुपयोगी एवं फायदेमंद है।

Related Articles

Back to top button