भगवान राम और रायपुर के मातृ शक्ति का अपमानविरोध में उतरा हिन्दू शक्ति सेवा संगठन
भगवान राम और रायपुर के मातृ शक्ति का अपमान
यूट्यूब में डाला आपत्तिजनक वीडियो
रायपुर जाबो टुरी पटाबो ले के हरि के नाम पटिस तो पटिस नही तो जय श्री राम
गाने के बोल का विरोध
विरोध में उतरा हिन्दू शक्ति सेवा संगठन
रायपुर – कुछ दिनो पूर्व नटराज म्यूसिक बरही के द्वरा व गायक मनमोहन सिंग के द्वरा हिन्दू देवी देवताओं व रायपुर की महिलाओं के खिलाफ अभद्रता पूर्वक छत्तीसगढ़ी में वीडियो सांग बना कर यूट्यूब में अपलोड कर दिया गया इन सारे विषयो के हिन्दू शक्ति सेवा संगठन के संज्ञान में आते ही तुरन्त कार्यवाही करते हुवे दुर्ग सिटी कोतवाली में fir दर्ज कराया गया व साथ ही कलेक्ट्रेट में छत्तीसगढ़ के सांस्कृतिक मंत्री अमरजीत भगत के नाम विज्ञप्ति सौंप कर तुरंत कार्यवाही करने की मांग की गई व यूट्यूब चैनल से उस वीडियो को हटाने की मांग की गई ।।
संगठन के संस्थापक तामेश तिवारी ने मीडिया से बात करते हुवे अपना रोष व्यक्त करते हुवे कहा कि कुछ लोग अपनी व्यक्तिगत स्वार्थ व trp बढ़ाने के हिन्दू होकर भी हिन्दू विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहते है और अपने ही धर्म के बारे में विवादस्पद टिप्पणी करते है और अश्लीलता फैलाते रहते है । तिवारी ने बताया कि संगठन ऐसे सभी देश विरोधी व हिन्दू विरोधी गतिविधिया करने वाले लोगो पर निगाह बनाये हुवे ।
कलाकार का सम्मान तभी होता है जब वो मर्यादित रह कर कला का प्रदर्शन करे। चेतावनी देते हुवे तिवारी ने कहा कि अगर किसी कलाकार या किसी व्यक्ति के द्वरा धर्म विरोधी , हिन्दू विरोधी या समाज मे अश्लीलता फैलाने में या किसी प्रकार की गतिविधिया करते पाया गया तो कानूनन लड़ाई तो लड़ी ही जाएगी साथ मे उस पर सामाजिक व संगठतात्मक कार्यवाही भी अवस्य किया जायेगा।
वही संगठन के प्रदेश अध्यक्ष योगेश्वर मानिकपुरी ने मीडिया से बात करते हुवे बताया कि वीडियो में सिर्फ गलत सब्दो का ही नही बल्कि गलत तरीक़े से इशारा भी करते देखा गया है ।
गाने की शरुवात ही रायपुर जाबो टुरी पटाबो ले हरि के नाम , पटिस तो पटिस नही तो जय श्री राम के नाम से गीत बनाया गया है।
इस वीडियो में हिन्दू देवी देवताओं के साथ साथ हमारी रायपुर की माताओ और बहनों का भी अपमान किया गया है जो कोई भी हिन्दू बर्दाश्त नही करेगा । मानिकपुरी ने कहा कि सरकार को चाहिए कि वो ऐसे गीत बनाने व उपलोड करने वाले कि खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करें।
वही दुर्ग जिला उपाध्यक्ष जिनेश जैन ने ऐसे अश्लीलता व हिन्दू विरोधी गतिविधिया करने वाले कलाकारों के ऊपर आजीवन प्रतिबंद लगाने की बात कही और
वही मातृ शक्ति जिला संयोजिका ज्योति चौबे ने इसे पूरे मातृशक्ति का अपमान बताया व जल्द कार्यवाही ना होने पर उग्र आंदोलन की बात कही।
दुर्गा शक्ति सेना जिला संयोजिका केसरी देवांगन , सीमा गुप्ता , जिनेश जैन , गेंदलला जोशी , संबोध पांडेय , अनुराग यादव , दीपक गुप्ता आदि शामिल थे।।