Uncategorized

कोंडागांव: जिला स्तरीय मैराथन दौड़ महिला वर्ग में सविता और पुरुष वर्ग में फुलधर बने विजेता

धावको को मिले प्रमाण-पत्र, गर्म कपड़े एवं नगद पुरस्कार राशि

कोण्डागांव । खेल एवं युवा कल्याण विभाग एवं जिला प्रशासन के तत्वाधान में दिनांक 22 दिसम्बर को जिला स्तरीय मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन एनसीसी ग्राउण्ड में सम्पन्न हुआ। यह दौड़ एनसीसी ग्राउण्ड से बड़ेकनेरा रोड़ तक आयोजित किया गया था। दौड़ के तहत महिला वर्ग के लिए 10 कि.मी. एवं पुरुष वर्गो के लिए 20 कि.मी. दूरी निर्धारित की गई थी। प्रतियोगिता में जिले के सभी विकासखण्ड के दो सौ लड़के-लड़कियों ने भाग लिया था। ज्ञात हो कि मैराथन दौड़ में प्रथम स्थान के लिए 5 हजार रुपये, द्वितीय स्थान के लिए 25 सौ तथा तृतीय, चतुर्थ एवं पंचम स्थान के लिए क्रमशः 15 सौ, एक हजार एवं पांच सौ की राशि रखी गई थी। इस क्रम में पहले दस स्थान प्राप्त करने वालो के बाद के 15 विजेताओं को दो सौ पचास रुपये नगद एवं प्रमाण पत्र दिए गए। उक्त मैराथन दौड़ में महिला वर्ग में विकासखण्ड माकड़ी की सविता ने प्रथम स्थान अर्जित किया वहीं पुरुष वर्ग में कोण्डागांव के फुलधर विजेता बने। 

इस मौके पर जिला कलेक्टर नीलकंठ टीकाम ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी धावको को शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए कहा कि इस मैराथन प्रतियोगिता में हार-जीत से भी ज्यादा महत्वपूर्ण इसमें भागीदारी करना है। इस दौड़ में भाग लेकर धावको ने अपने परिवार, गांव, एवं जिले का नाम रौशन किया और जिस उत्साह एवं समर्पण के साथ प्रतिभागियों ने इस निर्धारित दौड़ को पूरा किया इसके लिए सभी साधूवाद के पात्र है। उन्होंने बताया कि प्रथम दस स्थान में चयन होने वाले धावको को जिला मुख्यालय में ही आवासीय सुविधा देकर उन्हें हर स्तर पर प्रोत्साहित किया जायेगा। ताकि आने वाले समय में वे जिले के बाहर भी अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सके। इसके अलावा जिले में इसी प्रकार के खेलकूद एवं सांस्कृतिक गतिविधियों का क्रम 10 जनवरी तक जारी रहेगा। उन्होंने आशा व्यक्त किया कि आगे भी युवा इस प्रकार के प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक भाग लेंगे। कार्यक्रम के अंत में उनके द्वारा सभी विजेताओं को पुरस्कार राशि एवं गर्म कपड़े दिए गए। वरिष्ठ खेल अधिकारी अशोक उसेण्डी ने कार्यक्रम के अंत में आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विजेता खिलाड़ियों को राजधानी रायपुर में आयोजित होने वाले मैराथन दौड़ प्रतियोगिता में शामिल होने का मौका मिलेगा। 

इस दौरान सीईओ जिला पंचायत नुपूर राशि पन्ना, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास जी.एस. सोरी, जिला शिक्षा अधिकारी राजेश मिश्रा, पार्षद तरुण गोलछा, सहा. परियोजना अधिकारी बी.एस. गौतम, बीईओ शिवप्रकाश शर्मा, एनएसएस के जिला संयोजक आर.के. जैन सहित खेल विभाग के पी.टी.आई शिक्षक उपस्थित थे।        

सबका संदेस, कोंडागांव ब्यूरो 9425598008

राजीव गुप्ता

Rajeev kumar Gupta District beuro had Dist- Kondagaon Mobile.. 9425598008

Related Articles

Back to top button