20 थानों और 4 चौकी की पुलिस ने जिले में की रात भर वाहन चेकिंग
दुर्ग – प्रभारी मंत्री के समीक्षा बैठक एवं गृह मंत्री के निर्देश पर जिला पुलिस अधीक्षक ने बड़ी कार्यवाही करते हुए, अचानक अपने मातहत अधिकारी कर्मचारियों को निर्देशित कर पुरे दुर्ग जिले के चौक चौराहों पर 20 थानों एवं 4 चौकी की फ़ोर्स लगाकर सघन जांच किया गया, जिला पुलिस बल द्वारा रात्रि 12 बजे से सुबह 5 बजे तक चलाये गए चेकिंग अभियान में 1130 वाहनों की जांच की गई एवं 24 वाहनों के खिलाफ चालानी कार्यवाही की गई,
गौरतलब विषय है की जिले के अन्दर बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर ये बड़ी कार्यवाही की गई, प्राप्त जानकारी अनुसार 20 थानों और 4 चौकी की पुलिस फ़ोर्स लगाकर रात्रि 12 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक सघन तलाशी अभियान चलाया गया, जिसमे लगभग 1130 चार पहिया वाहनों की तलाशी ली गई साथ ही 24 वाहनों पर चालानी कार्यवाही की गई, तथा चालाक नशे की हालत में है या नहीं इसकी भी जांच की गई, इस वाहन चेकिंग को लेकर अपराधिक तत्वों में खौफ का माहौल देखने को मिला, वही दूसरी ओर प्रातः जब इस बात की लोगो को जानकारी हुई तो लोगो ने इसके लिए सतत तलाशी अभियान शुरू किये जाने की मांग पुलिस प्रशासन से की !