छत्तीसगढ़ वेयर हाउस कारपोरेशन के अध्यक्ष अरुण वोरा जी का प्रांतव्यापी दौरा Statewide tour of Arun Vora ji, President of Chhattisgarh Ware House Corporation
दुर्ग/ वेयर हाउस कॉर्पोरेशन के विभिन्न जिलों में शाखाओं का निरीक्षण जारी है।अभी तक उन्होंने वृहद क्षमता वाली बालोद बस्तर राजनांदगांव कवर्धा महासमुंद का दौरा कर निरीक्षण किया है।आज अरुण वोरा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बलौदाबाजार अर्जुनी स्थित गोडाऊन का दौरा किया।वहाँ वेयरहाउस के ब्रांच मैनेजर ए के सिंहल सहित स्टॉफ ने अरुण वोरा का भव्य आत्मीय स्वागत किया।ब्रांच मैनेजर सिंहल ने बताया कि यहां कुल 30360 मीट्रिक टन की क्षमता है।यहां पानी निकासी की व्यवस्था आवश्यक है,कीटोपचार के लिए पावर स्प्रेयर की महती आवश्यकता है।यहाँ इंम्प्रेस्ट राशि का पुनः निर्धारण भी आवश्यक है।चैयरमैन अरुण वोरा ने कहा कि वेयरहाउस में जो भी कमियां या आवश्यकता है,उसका त्वरित निराकरण किया जायेगा।उन्होंने गोडाऊन का निरीक्षण किया,विभिन्न स्टेक में रखे गेंहू चाँवल नमक शक्कर के रखरखाव का मुआयना किया।इस दौरान गेंहू व चाँवल की गुणवत्ता की जाँच सिवसेट व नमी की जाँच मशीन से प्रत्यक्ष जांच कर राजेश श्रीवास्तव सहायक प्रबंधक तकनीकी के द्वारा अवगत कराया गया।यहां भंडारण व तकनीकी व्यवस्था संतोषप्रद पाई गई।
चैयरमैन अरुण वोरा ने सभी कर्मचारियों से हाल चाल पूछा,हमाल मजदूरों से भी बातचीत की।खाद्यान्न की सुरक्षा हेतु व कीटनाशक दवाइयों के समुचित उपयोग करने निर्देश दिए।इस दौरान चेयरमैन अरुण वोरा ने गोडाउन परिसर में एक उद्यान का उद्घाटन किया,उन्होंने बादाम का पौधा लगाकर अधिकारियों व कर्मचारियों को वृक्षारोपण करने और पर्यावरण संरक्षण हेतु कार्य करने निर्देशित किया।
बलौदाबाजार राइस मिल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने भी चैयरमैन अरुण वोरा से सौजन्य भेंटकर उनका अभिनंदन किया।निरीक्षण के दौरान प्रवक्ता देवेश मिश्रा व स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी,एसडीएम, तहसीलदार बलौदाबाजार उपस्थित थे।यह जानकारी प्रवक्ता देवेश मिश्रा ने दी।