दुर्ग सांसद विजय बघेल मिले केन्द्रीय पर्यटन मंत्री से, Durg MP Vijay Baghel met Union Tourism Minister
बताया छत्तीसगढ़ में पर्यटन के क्षेत्र में है अपार संभावनाएं
भिलाई। दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल और बेदुराम कश्यप पूर्व विधायक, जगदलपुर विधानसभा, बस्तर के साथ संस्कृति, पर्यटन और उत्तरपूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री गंगापरम किशन रेड्डी से उनके ऑफिस शास्त्री भवन में मुलाक़ात किया। सांसद ने रंगमंच एवं ललित कलाओ को समर्पित संस्था संस्कार भारती रायपुर द्वारा प्रस्तावित केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय के कला साहित्य के स्वायत्त निकाय के रीजनल सेंटर बोद्ध संस्थान, संग्रहालय क्षेत्रीय संस्कृतिक केंद्र व कला लाइब्रेरी को भिलाई छत्तीसगढ़ में स्थापित करने के लिये मंत्री जी से अनुरोध किया जिनका लाभ राज्य एवं मध्य क्षेत्र के सभी कला साधको हो मिल सके। दुर्ग सांसद ने मंत्री जी को बताया कि भिलाई इस्पात संयंत्र के अंतर्गत अनेक बड़े स्कूल बंद होकर उनके भवन खाली पड़े है, जिनके इनफ्रास्ट्रक्चर में आवश्यक सुधार कर कम खर्च एवं कम समय में कला अकादमी एवं अन्य संस्थान शुरू किये जा सकते है। इसके लिये इस्पात मंत्रालय का सहयोग आवश्यक है। इसके प्रत्युत्तर में मंत्री ने दुर्ग सांसद को आश्वस्त किया कि वो इस विषय मे इस्पात मंत्री से बात करके इस कार्य को जल्द से जल्द पूरा करवाने का प्रयास करेंगे।
सांसद ने मंत्री को बताया कि छत्तीसगढ़ नक्सल प्रभावित कुछ भाग राज्य होने के कारण कला एवं संस्कृति मे समृद्द होते हुए भी देश और दुनिया मे अन्य राज्यों से अवसर की दृष्टि से पिछड़ा हुआ है और छत्तीसगढ़ राज्य मे संस्कृति और पर्यटन के क्षेत्र मे अपार संभावना छुपी हुई है। दुर्ग सांसद इसके पहले भी 23 फरवरी, 2021 को तत्कालीन संस्कृति मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, मंत्री को पत्र लिखकर यह विषय उनके संज्ञान मे ला चुके है।