Uncategorized

*सेवा निवृत्त शिक्षक श्री कमलनरायण नेवल जी को सम्मान के साथ दी गई विदाई*

*बेरला*:- शाशकीय प्राथमिक शाला ग्राम खंघारपाट में लम्बे समय से शिक्षक के पद पर कार्यरत रहे आदरणीय श्री कमलनारायण नेवल जी को ससम्मान विदाई देने हेतु मंचीय कार्यक्रम का आयोजन शाला परिवार क़ी और से बीते सोमवार को रखा गया था | जिसमें सर्व प्रथम माँ विनापाणी क़ी पूजा अर्चना के साथ कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया | कार्यक्रम का बेहतरीन संचालन शिक्षक श्री देवलाल निषाद जी के द्वारा किया गया | ससम्मान विदाई के इस कार्यक्रम में प्रथम उदबोधन के रूप में पूर्व माध्यमिक शाला गुधेली संकुल के प्रभारी श्री के आर साहू जी के द्वारा शिक्षक नेवल सर के सेवाकार्यों क़ी सराहना क़ी गई और यह भी बताया गया क़ी बेरला ब्लॉक के अंतर्गत शा. प्रा शाला खंघारपाट में सर्वप्रथम मोहल्ला क्लास प्रारम्भ क़ी गई! जिस हेतु उन्हें ग्राम पंचायत खंघारपाट सरपंच महोदया सुश्री डिम्पी वर्मा का भी सहयोग प्राप्त हुआ | जिस पर सरपंच महोदया जी ने कहा क़ी सभी शिक्षकों का कार्य बेहद सराहनीय है! शिक्षकों के सहयोग बिना कोरोना महामारी के दौर में मोहल्ला क्लास प्रारम्भ करना असम्भव था | साथ ही सरपंच महोदया ने यह भी कहा क़ी बचपन में जिन शिक्षकों के द्वारा मैंने शिक्षा प्राप्त क़ी आज उन्ही के मध्य अतिथि के रूप में ससम्मान विदाई के इस गौरवमयी कार्यक्रम में शामिल होना मेरे लिए सौभाग्य क़ी बात है! उक्त कार्यक्रम में शामिल होकर मैं स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रही हूँ | अंतिम उदबोधन के रूप में नेवल सर जी ने अपने चौबीस वर्षो के सेवाकाल का अनुभव साझा किया साथ ही बताया क़ी क़िस प्रकार उनकी प्रथम नियुक्ति ग्राम उफरा विद्यालय में हुई और फिर प्रधानपाठक के पदोन्नति के साथ लम्बे समय तक शा. प्रा. शाला ग्राम खंघारपाट में कार्यरत रहे और यंही से सेवानिवृत भी हुए | उदबोधन के पश्चात् उन्हें शॉल एवं श्रीफल से सम्मानित करने साथ साथ कई उपहार भी भेंट किया गया | उक्त कार्यक्रम में गुधेली संकुल के छः शिक्षक, पूर्व माध्यमिक शाला से पंद्रह शिक्षक और प्राथमिक शाला शिक्षक समिति से लगभग तेरह शिक्षक, ग्राम पंचायत खंघारपाट सरपंच सुश्री डिम्पी वर्मा एवं समस्त खंघारपाट ग्रामवासी शामिल रहे |

Related Articles

Back to top button