खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

वैक्सीनेशन सेंटर में भारी भीड़ अब किसी प्रकार का भय नहीं लोगों में वैक्सीन के लिए जागरुकता पैदा हुई

सबका संदेश के लिए राकेश जसपाल की रिपोर्ट

ग्राम ननकटठी के  मिडिल स्कूल वैक्सीनेशन सेंटर में टीका लगवाने ग्रामीणों की भारी भीड़। ननकटठी। ग्राम ननकटठीके वैक्सीनेशन सेंटर में आजटीका लगवाने हेतु ग्रामीणों की भारी भीड़ रही। पहले ग्रामीण टीका लगवाने से डर रहे थे लेकिन अब वेस्वयं उत्साहित होकर टीका लगवाने वैक्सीनेशन सेंटर में पहुंच रहे हैं ।उन्हें अब किसी भी प्रकार का भयएवंभ्रम नहीं है। दिनांक 17 जुलाई को 110 एवं आज 19 जुलाई को 135लोगों को टीका लगाया गया। टीकाकरण को सफल बनाने में शिक्षक संतोष ब्रह्मभट्ट ,मोती लाल चौधरी, स्टाफ नर्स बीशैलीदीवान,,ललिता ठाकुर ,उषा पटेल ,चेतना पुलिस रेशमा साहू ,रजनी साहू ,मितानिन सरिता साहू, देव कुमारी साहू ,चितरेखा यादव ,मधु साहू साधना वर्मा, सरपंचसुनीतादुबे,टीकाकरण को सफल बनाने में अपनायोगदान दे रहे हैं।

Related Articles

Back to top button