खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

अनुकंपा नियुक्ती के लिए बी एस पी वर्कर्स यूनियन करेगा भूख हड़ताल , BSP workers union will go on hunger strike for compassionate appointment.

बी एस पी वर्कर्स यूनियन का प्रतिनिधि मंडल कोरोना से मृत आश्रित परिवारों द्वारा किये जा रहे भूख हड़ताल स्थल (इस्पात चौक) मुर्गा चौक पर पहुँच कर पीड़ित परिवार के सदस्यों से मुलाकात कर उनके द्वारा किये जा रहे आंदोलन को पूर्ण समर्थन करने की बात कही l  धरना स्थल पर  उपस्थित पीड़ित परिवार के  एक एक सदस्यों से चर्चा करते हुए बी एस पी वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष उज्जवल दत्ता ने बताया कि पीड़ित परिवार के सदस्यों के प्रति प्रबंधन का उदासीनता पूर्ण आचरण देखने को मिला l भिलाई इस्पात संयंत्र  के प्रबंधकीय अमले से परेशान भूख हड़ताल पर बैठे सदस्यों ने यूनियन को बताया कि जो जायज चीजें हैं जैसे अंतिम भुगतान (सी पी एफ, ग्रेजुटि, सेवा का भुगतान आदि) आवास, मेडिकल, ई एफ बी एस आदि के लिए मारे मारे घूम रहे हैं हर स्तर पर संबंधित विभागों द्वारा नियम कानून की बात कर मामलों को उलझाने का काम किया जा रहा है l बेसहारा हो चुके परिवार करें तो क्या करें l कुछ आश्रित सदस्यों ने कहा कि हमें  सोसल सेकुरिटी बेनिफिट के तहत मिलने वाली एम्प्लॉइज फैमिली बेनिफिट्स स्कीम नहीं लेनी है हमें तो अनुकंपा नियुक्ती चाहिए क्योंकि हमारे पैरेंट्स भिलाई इस्पात संयंत्र में काम करते हुए कोरोना से  संक्रमित हुए हैं जिससे उनकी मृत्यु हुई है l दुख व्यक्त करते हुए परिजनों ने कहा कि आज तलक भिलाई इस्पात संयंत्र और न ही सेल प्रबंधन द्वारा इस दिशा में कोई पहल चालू की गई है l भूख हड़ताल स्थल पर भी कोई जिम्मेदार अधिकारी अभी तक नहीं आया जिसको अपना दुखड़ा सुना सकें lबी एस पी वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष उज्जवल दत्ता ने  बताया कि आज भूख हड़ताल स्थल पर मृतक एसवंत कुमार (ब्लास्ट फर्नेस), बी कोरमा राव ( कोकवन),  राजेंद्र प्रसाद ( कोकवन), दयाराम ( पी पी सी), एम कोरमा राव ( कार्मिक विभाग), राजेंद्र प्रसाद बोर्कर ( ओ एच पी), के अप्पा राव ( ओ एच पी), सुरेंद्र कुमार ( आर ई डी 2 ) के परिजनों से चर्चा उपरांत  हमारी यूनियन इस भूख हड़ताल का समर्थन करते हुए  कोरोना से मृत कर्मचारियों के आश्रितों के साथ भूख हड़ताल में शामिल होगा l दत्ता ने बताया कि मानसून सत्र में शामिल होने जा रहे दुर्ग लोक सभा के सांसद श्री विजय बघेल को इस मुद्दे को लेकर बी एस पी वर्कर्स यूनियन के द्वारा ज्ञापन दिया गया था और माननीय सांसद जी ने इस्पात मंत्री श्री आर सी पी सिंह एवं सेल चेयर मैंन से चर्चा भी की है ल यूनियन प्रतिनिधि मंडल में यूनियन अध्यक्ष उज्जवल दत्ता, महासचिव खुबचंद वर्मा, उपमहासचिव शिवबहादुर सिंह, टी डीलेश्वर राव, उपाध्यक्ष  एम विजय कुमार,बी जोगा राव, वरिष्ठ सचिव प्रदीप सिंह, सचिव संदीप सिंह, लुमेश कुमार आदि शामिल थे l

 

Related Articles

Back to top button