Uncategorized

Chhattishgarh News: तेंदूपत्ता संग्राहकों ने रोक लिया मंत्री रामविचार नेताम का रास्ता, इस बात को लेकर थे नाराज, जानिए क्या है पूरा मामला

बैकुंठपुर: समाधान शिविर में शामिल होने के बाद वापस लौट रहे मंत्री रामविचार नेताम को तेंदूपत्ता संग्राहकों ने बीच रास्ते में रोक लिया। ये संग्राहक सलवा गांव में तेंदूपत्ता खरीदी की प्रक्रिया को लेकर नाराज थे। संग्राहकों ने फड़ ठेकेदार की शिकायत करते हुए मंत्री को बताया कि ठेकेदार काला पत्ता बताकर खरीदीं नहीं कर रहे हैं। हालांकि पुलिस और प्रशासन की समझाइश के ग्रामीणों ने मंत्री को जाने दिया।

Read More : CG Hindi News: मनरेगा कर्मियों ने जनपद पंचायत में मचाया हंगामा, संकाय सदस्य अभयप्रकाश साहू के खिलाफ खोला मोर्चा, काम बंद करने की दी चेतावनी 

दरअसल, सुशासन तिहार के अंतर्गत मंत्री रामविचार नेताम कोरिया जिले के अलग-अलग समाधान शिविर में शामिल हो रहे हैं। समाधान शिविर के बाद मनसुख से बैकुंठपुर जाते समय सलवा गांव के तेंदूपत्ता संग्राहकों ने उनका काफिला रोक लिया और अपना दुखड़ा सुनाने लगे। संग्राहकों ने फड़ ठेकेदार की शिकायत करते हुए मंत्री को बताया कि ठेकेदार काला पत्ता बताकर खरीदीं नहीं कर रहे हैं, जिसके कारण उसकी मेहनत बर्बाद हो जा रही है। पुलिस और प्रशासन की समझाइश के बाद ग्रामीणों ने मंत्री को जाने दिया।

Read More : MLA Munirathna Latest News: भाजपा नेता की दरिंदगी.. महिला नेत्री का दोस्तों से कराया गैंगरेप फिर किया उसपर पेशाब.. जहरीला इंजेक्शन भी दिया

Related Articles

Back to top button