खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
श्रीधर वैश्णव खडगपुर आई आई टी से कैम्पस चयनित

दुर्ग- श्री षंकराचार्य इंजीनियरिंग कॉलेज वन जुनवानी भिलाई से कम्प्युटर साइंस बी.ई. मेरिट पास एवं आल इंडिया गेट परीक्षा द्वारा खडगपुर आई. आई. टी. से एम टेक लाल श्रीधर वैश्णव का कैम्पस चयन हुआ।
एप डायनामिक्स मल्टीनेशनल कंपनी द्वारा आई आई टी खड़गपुर में कैम्पस चयन परीक्षा में एम.टेक कम्प्युटर साइंस के रिसर्च प्रोजेक्ट में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने पर बैगलोर में नियुक्ति मिली है। बचपन से ही मेधावी लाल श्रीधर वैष्णव आर.के.सी. के बारहवीं पास खैरागढ़ महाविद्यालय के सीनियर लैबेर्रिएन लल्ला जे.के वैष्णव के सुपुत्र है उनकी कैम्पस चयन उपलब्धि पर प्रोफेसर शिक्षकों मित्र छात्रो एवं राज परिवार छुईखदान के सदस्यों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है