खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
जिला रोजगार कार्यालय में प्लेसमेंट कैम्प 22 जुलाई को

दुर्ग/ जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र दुर्ग में 22 जुलाई को प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा। इस प्लेसमेंट कैंप में आईसीआईसीआई, सेल्स अकैडमी रायपुर द्वारा सेल्स ऑफिसर के 40 पदों पर भर्ती की जाएगी। पद हेतु स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण ऐसे आवेदक जिनकी आयु सीमा 20 वर्ष से 27 वर्ष है, भाग ले सकते हैं चयनित आवेदकों को 14 हजार रूपये मासिक वेतन प्रदान किया जाएगा। कार्यस्थल संपूर्ण छत्तीसगढ़ रहेगा। रिक्त पदों के लिए साक्षात्कार में उपस्थित होने हेतु आवेदक 22 जुलाई को स्थान जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र मालवीय नगर चौक दुर्ग में प्रातः 11:00 बजे अपने समस्त शैक्षणिक प्रमाण पत्र की मूल प्रति एवं उनकी छाया प्रति, पासपोर्ट साइज फोटो के साथ साक्षात्कार के लिए उपस्थित हो सकते हैं।