कांग्रेस का बैलगाड़ी एवं साइकिल रैली सफल रहा ,, सुमित पाल ।Congress’s bullock cart and cycle rally was successful, Sumit Pal.

।। कांग्रेस का बैलगाड़ी एवं साइकिल रैली सफल रहा ,, सुमित पाल ।।
।। कुंडा न्यूज ।।
।। विगत दिनों केंद्र सरकार के पेट्रोलियम पदार्थ एवं रसोई गैस के दामों में बेतहाशा वृद्धि को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मार्गदर्शन में जिला कांग्रेस कमेटी कबीरधाम के समस्त पदाधिकारियों एवं जिले के विभिन्न कार्यकर्ताओं के द्वारा बैलगाड़ी एवं सायकल रैली निकालकर मूल्य वृद्धि का विरोध किया गया। जिसमें जोराताल से लेकर शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए जिला कांग्रेस कार्यालय में रैली को विराम दिया गया। यहां पर कमेटी के विभिन्न पदाधिकारियों, कार्यकर्ता ने अपने विचार भी रखें अभी लगभग 2 वर्ष से कोविड-19 करोना कॉल से देश की आर्थिक स्थिति काफी कुछ प्रभावित हो चुका है। ऐसे में केंद्र के द्वारा खासकर पेट्रोलियम पदार्थ एवं रसोई गैस जैसे चीजों के मूल्य में वृद्धि करना जनहित में कदापि नहीं है, इसके विरोध में निकाला गया रैली निश्चित ही सरकार को सोचने पर मजबूर करेगी एवं आगामी दिनों में कांग्रेस के प्रयास से जनता के लिए एक अच्छा संदेश लेकर आएगी यह रैली जनता के हित में पूर्णतः सफल रहा ।।