छत्तीसगढ़

जरूरतमंद बच्चों तक कॉपी पहुँचाने अभाविप सरायपाली ने शुरु की मुहिम ABVP Saraipali started a campaign to reach the needy children

*जरूरतमंद बच्चों तक कॉपी पहुँचाने अभाविप सरायपाली ने शुरु की मुहिम*

_परिषद् सभी विद्यार्थियों का आह्वान करती है कि अपनी पुरानी कोरी कॉपियाँ देकर इस अभियान में ज्यादा-से ज्यादा सहयोग करें_

*सरायपाली।* विश्व के सबसे बड़े विद्यार्थी संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् की सरायपाली इकाई ने गरीब एवं जरुरतमंद विद्यार्थियों को कॉपी मुहैया कराने की एक मुहिम शुरु की है जिसके अन्तर्गत समाज से पुरानी कॉपियाँ एकत्रित कर तथा उनके कोरे पन्नों को रीबाइण्ड कर उसे जरुरतमंद विद्यार्थियों को बाँटा जाएगा।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के महासमुन्द जिला संयोजक ऐश्वर्य पुरोहित ने अभियान के बारे में बताते हुए कहा कि हममें से लगभग सभी विद्यार्थियों के पास ऐसी कॉपियाँ होती ही हैं जो कोरी रह जाती हैं। लेकिन समाज का एक तबका ऐसा भी है जहाँ बच्चों के लिए कॉपियाँ सुलभ नहीं हैं। अतः परिषद् की सरायपाली इकाई के माध्यम से हमने सेवार्थ विद्यार्थी (Student For Sewa) गतिविधि के अन्तर्गत एक मुहिम शुरु की है जिसके अन्तर्गत हमारे कार्यकर्ता विद्यार्थियों एवं समाज के अन्य वर्गों से ऐसी कॉपियाँ एकत्रित करेंगे जिनमें कोरे पन्ने बचे हों। फिर इन कॉपियों में से कोरे पन्नों अलग कर और फिर से बाइण्ड कर जरुरतमंद विद्यार्थियों के बीच वितरित कर दिया जाएगा। समाज के वे सभी व्यक्ति जो इस अभियान में परिषद् का सहयोग करना चाहते हैं, वे फोन नं. 9131932951 एवं 6262447191 पर परिषद् के कार्यकर्ताओं से सम्पर्क कर सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् 33 लाख से भी अधिक सदस्यों के साथ विश्व का सबसे बड़ा विद्यार्थी संगठन है, जो विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास एवं उनमें निहित असीम शक्तियों को राष्ट्रीय कार्यों में लगाने के उद्देश्य के साथ पिछले 72 वर्षों से कार्यरत है। अपने उद्देश्यों की पूर्ति में परिषद् समाज के सहयोग से इस तरह के छोटे-छोटे अभियान निरन्तर चलाती रही है। अतः परिषद् सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों, शिक्षाविदों सहित समाज के प्रत्येक वर्ग से यह निवेदन करती हैं कि इस वर्ष सरायपाली में शुरु किये गये इस अभियान में हमें अपना अमूल्य सहयोग प्रदान करें।

Related Articles

Back to top button