भारतीय पत्रकार संघ ने कलेक्टर एवं एसपी को सौंपा ज्ञापन पत्रकार के साथ अभद्रता एवं मारपीट करने वाले पुलिस कर्मचारी के ऊपर कार्यवाही की मांग
जांजगीर-चांपा जिला अंतर्गत आदर्श थाना मूलमुला में 11 तारीख को दोपहर 12 से 2:00 के बीच में एक पत्रकार अपने मामा की मोबाइल की गुम हो जाने की रिपोर्ट लिखाने थाना गए हुए थे जहां वहां के 2 पुलिसकर्मी के द्वारा पत्रकार के साथ अभद्रता करते हुए उनके साथ मारपीट की गई थी जिस पर प्रार्थी पत्रकार ने 15 तारीख को एसपी एवं कलेक्टर में आवेदन देकर कार्यवाही की मांग की थी जिसकी सूचना पीड़ित पत्रकार ने भारतीय पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष को दी जिस पर भारतीय पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष जयकरण बंजारे ने तत्परता दिखाते हुए पूरे मामले को लेकर दिनांक 16 07 2021 को कलेक्टर एवं एसपी को ज्ञापन सौंपा एवं जांच कर आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने की मांग की है भारतीय पत्रकार संघ ने अपने पत्र में लिखा है कि यदि 15 दिवस के भीतर जांच कर आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्यवाही नहीं की गई तो उनके द्वारा उग्र आंदोलन की जाएगी जिसकी जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी भारतीय पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष जयकरण बंजारे ने बताया कि आए दिन प्रदेश में पत्रकारों के ऊपर अभद्रता एवं मारपीट की जा रही है जो बहुत ही निंदनीय है और देश के चौथे स्तंभ को डराने धमकाने का जमकर प्रयास किया जा रहा है जिससे पत्रकार डर के साए में अपना काम करने को मजबूर हैं