खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

निगम आयुक्त ने बदले अफसरों के प्रभार,कई अफसरों को नई जिम्मेदारी: Corporation commissioner changed the charge of officers, new responsibilities to many officers:

दुर्ग/  निगम में काम में कसावट लाने आयुक्त ने की प्रशासनिक सर्जरी, 19 इंजीनियरों के काम में परिवर्तन, प्रभारी ईई को बांटे गए विभाग, दो सब इंजीनियर को बनाया असिस्टेंट इंजीनियर, सड़क, नाली और भवन के कार्यों में आएगी तेजी, स्वच्छता पर होगा शानदार काम, DMF के कार्यों में क्वालिटी लाने आयुक्त ने किया बड़ा फेरबदल

ई0ई गोस्वमी के कामो का बोझ को कम करते हुए उनको वार्डो से हटाकर केवल प्रमुख योजना शाखा में लाया गया,सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं जैसे गौठान और इंग्लिश मीडियम स्कूल के लिए पृथक से नोडल बनाया गया।

दुर्ग नगर निगम,आयुक्त हरेश मंडावी ने पीडब्ल्यू विभाग में बड़ी सर्जरी कर आज आदेश जारी करते हुए कहा है कि कार्यो में तेजी लाने के  बड़ा फेर बदल करते हुए जिंतेंद्र सैमया को बनाया गया है प्रभारी कार्यपालन अभियंता उन्हें दी गई नई जिम्मेदारी।

निगमायुक्त श्री हरेश मंडावी ने सभी अधिकारियों से कहा की सभी को उनके छमता के आधार पर कार्य सौंपा गया है।सभी कार्य में कसावट लाए। जनप्रतिनिधियों का सम्मान करते हुवे सौपें गए दायित्वों को पूरा करें,

उन्होंने ये भी कहा बहुत सोच समझ कर और निगम के कार्यों की महत्ता के आधार पर सभी को नई ज़िम्मेदारी दी गई है। उम्मीद है कि कार्यों में तेजी आयेगी और मेरी उम्मीदों पर खरा उतरेंगे। 3 दिवस के भीतर सभी अधिकारी एक दूसरे को चार्ज दे दे।लंबे समय से सब इंजीनियर वीपी मिश्रा और आरके पालिया को 30,30 वार्ड देखकर एई बनाया गया।विधुत विभाग ओर जल विभाग में समजस्य बैठने के लिए जल विभाग देख रहे एआर रंगहड़ाले और राजेंद्र धबाले को विधुत विभाग का चार्ज सौंपा गया।

एमपी गोस्वामी नोडल अधिकारी आर के पांडे लिंक अभियंता ठगड़ा बांध सौंदर्य करण कार्य नालों में एसटीपी एनजीटी लिगसी वेस्ट 14 में एवं 15 में वित्त आयोग इंग्लिश मीडियम स्कूल दीपक नगर गोधन न्याय योजना मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना विद्युत शवदाह गृह डायग्नोस्टिक सेंटर कोविड- टीकाकरण,आर के पांडे नोडल अधिकारी वार्ड क्रमांक 1 से 25 एवं 56 से 60तक EE. जितेंद्र समैया लिंक अभियंता निर्वाचन एवं जनगणना शाखा शंकर नाला निर्माण कार्य गंज कांप्लेक्स जल गृह कॉन्प्लेक्स अमृत मिशन एवं जल गृह प्रधानमंत्री आवास योजना स्वच्छ भारत मिशन तालाबों का सौंदर्यीकरण c&d वेस्ट एवं निष्पादन सर्विस लेवल बेंच जल ग्रह प्लेसमेंट। जितेंद्र समैया  EE वार्ड क्रमांक 26 से 55 तक नोडल अधिकारी  एमपी गोस्वामी लिंक अभियंता शनिचरी पालिका बाजार उद्यान विभाग नगर विकास योजना मार्ग लोक निर्माण विभाग प्लेसमेंट स्पोर्ट्स कंपलेक्स निदान 1100 कर्मशाला विभाग मुख्यमंत्री घोषणा कार्य डी एम एफ कार्य इंग्लिश मीडियम स्कूल तकिया पारा एस एल आर एम उन्नयन गौठान चौक चौराहों का सौंदर्य करण नगर चौपाटी रेनोवेशन कार्य दादा दादी पार्क रिनोवेशन कार्य सहायक नोडल अधिकारी झगड़ा बांध सौंदर्य करण प्रधानमंत्री आवास योजना 14वें एवं 15वें वित्त आयोग। वीपी मिश्रा प्रभारी सहायक अभियंता सहायक नोडल अधिकारी वार्ड क्रमांक 1 से 25 एवं 56 से 60 तक AE लिंक अभियंता आरके पालिया सर्विस लेवल बेंच गंज काम्प्लेक्स जगह काम्प्लेक्स c&d वेस्ट एवं निष्पादन आरके पा लिया प्रभारी सहायक अभियंता लिंक अभियंता वी पी मिश्रा शनिचरी बाजार निर्माण उद्यान विभाग नालों में एसटीपी एनजीटी नगर विकास योजना लेग सी वेस्ट लोक कर्म विभाग प्लेसमेंट।प्रकाश चंद्र थवानी प्रभारी सहायक अभियंता भवन अधिकारी गिरीश दीवान उप अभियंता लिंक अभियंता भवन पूर्णता प्रमाण पत्र अतिक्रमण नजूल अनापत्ति प्रमाण पत्र इंजीनियर लाइसेंस राजस्व एवं बाजार विभाग नोडल भंडार शाखा प्रभारी निगम की शासकीय भूमि सहायक नोडल अधिकारी मुख्यमंत्री घोषणा का एस एल आर एम उन्नयन गौठान चौक चौराहों सौंदर्यकरण नगर चौपाटी रिनोवेशन दादा दादी पार्क रिनोवेशन, ए आर राहंगडाले प्रभारी सहायक अभियंता नोडल अधिकारी विद्युत विभाग लिंक अभियंता भीमराव उप अभियंता सहायक नोडल अधिकारी जल गृह विभाग अमृत मिशन शंकर नाला निर्माण गंज कांप्लेक्स डायग्नोस्टिक सेंटर तालाबों का सौंदर्य करें।

Related Articles

Back to top button