Uncategorized
प्रांतीय अखंड ब्राह्मण समाज की बैठक पंढरीनाथ मंदिर में
रतनपुर -छत्तीसगढ़ प्रांतीय अखण्ड ब्राह्मण समाज रतनपुर की एक आवश्यक बैठक दिनांक 17/07/21 को सायं 4 बजे से 5 बजे के बीच श्री पंढरीनाथ मन्दिर बड़ी बाज़ार रतनपुर में रखा गया है। बैठक में कुछ सामाजिक मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। समाज कोरोना काल मे खोए अपने परिजनों के प्रति श्रद्धाजंलि अर्पित की जाएगी। इसी दरम्यान पण्डित झम्मन प्रसाद शास्त्री जी का भी आगमन होगा।उनके द्वारा वर्तमान समय *ब्राह्मणत्व को पुनर्जागृत करने के उपाय* विषय पर अपना सम्बोधन प्रदान करेंगे। बैठक में रतनपुर में निवासरत प्रदेश, जिला , ब्लॉक व नगर इकाई के सामान्य कार्यकारिणी, महिला प्रभाग व युवा प्रभाग के पदाधिकारियों व सदस्यों की उपस्थिति रहेगी। कृपया समय पर नियत स्थान पर सर्व सम्बंधित उपस्थित होने की कृपा करें।