छत्तीसगढ़

सामाजिक सहायता योजनांतर्गत पंेशन योजनाओं का प्रभावी रूप से करें क्रियान्वयन-कलेक्टर श्री साहू हितग्राहियों से आवेदन प्राप्त कर संवेदनशीलता से तत्काल करें पंेशन प्रकरणों का निराकरण Effectively implement pension schemes under social assistance scheme – Collector Shri SahuGet the applications from the beneficiaries and solve the pension cases sensitively immediately.

सामाजिक सहायता योजनांतर्गत पंेशन योजनाओं का प्रभावी रूप से करें क्रियान्वयन-कलेक्टर श्री साहू
हितग्राहियों से आवेदन प्राप्त कर संवेदनशीलता से तत्काल करें पंेशन प्रकरणों का निराकरण
नारायणपुर 16 जुलाई 2021- कलेक्टर श्री धर्मेश कुमार साहू द्वारा सामाजिक सहायता योजनांतर्गत संचालित पंेशन योजनाओं के पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करने हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नारायणपुर एवं ओरछा तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका परिशद नारायणपुर को पत्र जारी कर निर्देश दिये है कि वे ग्राम पंचायत/नगरीय क्षेत्रों में मोहल्ले/वार्ड पर आवश्यक सर्वेक्षण कर हितग्राहियों से आवेदन प्राप्त कर संवेदनशीलता से तत्काल निराकरण किया जावें। किसी हितग्राही का आवेदन अपात्र  होने पर हितग्राही को कारण का उल्लेख करते हुए सूचित किया जावे। जिला नारायणपुर मे सामाजिक सहायता योजनांतर्गत विभिन्न पंेशन योजनाओं से वर्तमान में 13 हजार 124 हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा रहा है। सभी पेंशन योजनाओं का लाभ लेने हेतु हितग्राही का नाम सामाजिक आर्थिक जनगणना एवं बीपीएल की सूची में नाम होना आवश्यक है। उक्त सूचियों को ग्राम पंचायत कार्यालय में आम नागरिकों के अवलोकन हेतु सुलभता से उपलब्ध हों। यह सुनिश्चित करें कि कोई भी पात्र हितग्राही पंेशन हेतु जिला कार्यालयों में अनावश्यक न तो भटके न ही परेशान हो।
कलेक्टर ने निर्देश दिये है कि सभी सहायता योजना का प्रभावी क्रियान्वयन हेतु सतत् निगरानी रखा जायें। ताकि पात्र हितग्राही पेंशन योजना से वंचित न हो। ग्राम पंचयायत/नगरपालिका स्तर पर उपरोक्तानुसार कार्यवाही करते हुए 25 जुलाई 2021 तक सभी पात्र हितग्राहियों का पंेशन प्रकरण तैयार कर जनपद पंचायत कार्यालय में जमा करेंगे। कलेक्टर श्री साहू ने सख्त निर्देश दिये है कि जिला कार्यालय में हितग्राही द्वारा पेंशन हेतु भटकते हुए पाये जाने या पंेशन प्रकरण लंबित रखने पर संबंधित अधिकारी/कर्मचारी के विरूद्ध अनुशासात्मक कार्यवाही की जावेंगी

Related Articles

Back to top button