छत्तीसगढ़

कबीरधाम जिले में संचालित 9 देशी, 9 विदेशी एवं 5 कम्पोजिटि मदिरा दुकानों के खुलने एवं बंद होने का समय निर्धारित Time fixed for opening and closing of 9 country, 9 foreign and 5 composite liquor shops operating in Kabirdham district

कबीरधाम जिले में संचालित 9 देशी, 9 विदेशी एवं 5 कम्पोजिटि मदिरा दुकानों के खुलने एवं बंद होने का समय निर्धारित

 

कवर्धा, 16 जुलाई 2021। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री रमेश कुमार शर्मा द्वारा कार्यालय आबकारी आयुक्त के पत्र अनुसार छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कार्पोरेशन लिमिटेड द्वारा कबीरधाम जिले में संचालित 9 देशी, 9 विदेशी एवं 5 कम्पोजिटि मदिरा दुकानों के खुलने एवं बंद होने का समय आगामी आदेश पर्यन्त तक निर्धारित किया गया है।
जिला आबकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के देशी मदिरा दुकान कवर्धा टाउन, विदेशी मदिरा दुकान कवर्धा टाउन, देशी मदिरा दुकान मवेशी बाजार, विदेशी मदिरा दुकान मवेशी बाजार का समय सबेरे 9 बजे से रात्रि 10 बजे तक निर्धारित किया गया है। इसी तरह देशी मदिरा दुकान पिपरिया, विदेशी मदिरा दुकान पिपरिया, देशी मदिरा दुकान दशंरगपुर, विदेशी मदिरा दुकान दशरंगपुर, कम्पोजिटि मदिरा दुकान इंदौरी, देशी मदिरा दुकान सहसपुर लोहारा, विदेशी मदिरा दुकान सहसपुर लोहारा, कम्पोजिटि मदिरा दुकान रेंगाखार, देशी मदिरा दुकान पाण्डातराई, विदेशी मदिरा दुकान पाण्डातराई, कम्पोजिटि मदिरा दुकान पोड़ी, देशी मदिरा दुकान बोड़ला, विदेशी मदिरा दुकान बोड़ला, देशी मदिरा दुकान कुण्डा, विदेशी मदिरा दुकान कुण्डा, देशी मदिरा दुकान पंडरिया (प्रथम), विदेशी मदिरा दुकान पंडरिया (द्वितीय), कम्पोजिटि मदिरा दुकान कुई और कम्पोजिटि मदिरा दुकान कोदवागोड़ान का समय सबेरे 9 बजे से रात्रि 9 बजे तक निर्धारित किया गया

Related Articles

Back to top button