खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

स्टूडेंट्स इस्लामिक आर्गेनाइजेशन ऑफ़ इंडिया, SIO रायपुर यूनिट की जानिब से पोस्ट लॉकडॉन क्लासेस जूनियर , Post Lockdown Classes Junior from Students Islamic Organization of India, SIO Raipur Unit

एसोसिएट्स सर्किल के बच्चों का प्रोग्राम बैरन बाज़ार, रायपुर एस.आई.ओ. आफिस में सामाजिक दूरी का ध्यान व मास्क सैनिटाइजर का उपयोग करते हुए आयोजित किया गया।जिसमे विभिन्न तरह के प्रोग्राम जैसे चरित्र निर्माण,अनुशासन (डिसिप्लिन) और एक अल्लाह (ईश्वर) पर भरोसा व उसके द्वारा बताए गए रास्ते पर चलना अच्छे काम करना तथा बुरे काम से बचना तथा पढ़ाई का उद्देश्य व नेतृत्व इत्यादि इन विषयों पर जनाब तुफैल कुरेशी,जुनैद सिद्दीकी,मुबीन खान व आसमा साहिबा वक्ताओं ने अपनी बात बच्चों के सामने रखी एव निम्न उदाहरण प्रस्तुत करते हुए समझाया।और साथ ही क्लासेस में शारीरिक एक्टिविटीज एव मनोरंजन खेल कूद के साथ आयोजित किया गया, और बच्चों को अंत में पुरस्कार & मास्क वितरण किया गया।इस अवसर पर पोस्ट लॉकडॉन क्लासेस के आखिरी दिन पर प्रदेश अध्यक्ष मो. इमरान अज़ीज़ शामिल होकर सभी बच्चों के साथ बातचीत की, जिसमें एस.आई.ओ. रायपुर के अध्यक्ष अमानुल्लाह एसके और इकाई अध्यक्ष रायपुर जमाअत इस्लामी हिन्द जनाब रज़ा कुरैशी व प्रोग्राम कनवीनर & कोऑर्डिनेटर अज़हरउद्दीन एसके व अनस खान व अन्य सदस्य हैदर,हलीम,तुहिनुल, उमर उपस्थित व शामिल रहे!

 

Related Articles

Back to top button