बढ़ती हुई महंगाई के विरोध में कांग्रेस ने निकाली साइकिल यात्रा, केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर बोला हल्ला केंद्र सरकार बढ़ती महंगाई पर अंकुश नहीं लगा पा रही हैं

बढ़ती हुई महंगाई के विरोध में कांग्रेस ने निकाली साइकिल यात्रा, केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर बोला हल्ला केंद्र सरकार बढ़ती महंगाई पर अंकुश नहीं लगा पा रही हैं
मुंगेली/ अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी डॉ.चंदन यादव 5 दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर है इसी तारतम्य में गुरूवार को मुंगेली जिले के प्रवास पर रहे, इस दौरान उन्होने केन्द्र सरकार द्वारा लगातार बढाए जा रहे पेट्रोल डीजल की कीमतो के विरोध में आयोजित कार्यक्रम सायकल यात्रा में भी षिरकत किया। मुंगेली छाया विधायक राकेष पात्रे, जिला अध्यक्ष सागर सिंह बैस, हेमेन्द्र गोस्वामी प्रदेष सचिव, शहर अध्यक्ष स्वतंत्र मिश्रा , सहित ब्लाक अध्यक्ष रामचंद्र साहू, लोकराम साहू , मेनकुमार भार्गव, राजा ठाकुर, ने जिले के प्रवास पर पहुचे अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी डॉ.चंदन यादव का भव्य स्वागत किया ।
ज्ञात हो काफी समय से केन्द्र द्वारा लगातार पेट्रोल डीजल के दामो में लगातार वृद्धि की जा रही है, बीते कल जहां प्रदेष अध्यक्ष मोहन मरकाम ने जिले के सरगांव ब्लाक में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ सायकल चलाया, वही आज मुंगेली में किये जा रहे विरोध प्रदर्षन में अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी डॉ.चंदन यादव शामिल हुए, गौरतलब हो कि जहां कुछ समय पहले जिले के पेट्रोल पंपो में जिला अध्यक्ष सागर सिंह बैस के आवाहन पर कांग्रेस कार्यकताओं ने विरोध किया था, वही आज नगर आगमन के दौरान अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी का काफिला सडक मार्ग से पहुचा जहां षिवपुर में छाया विधायक राकेष पात्रे, जिला कांग्रेस अध्यक्ष सागर सिंह बैस, जिला पंचायत अध्यक्ष लेखनी सोनू चंद्राकर, थानेष्वर साहू , पूर्व जिला अध्यक्ष आत्मा सिंह क्षत्रिय, श्याम जायसवाल, कौषल सिंह क्षत्रिय एल्डर मेन, संजय चंदेल, महिला जिला कांग्र्रेस अध्यक्ष जागेष्वरी वर्मा,अंबालिका साहू सभापति जिला पंचायत,शहर अध्यक्ष स्वतंत्र मिश्रा सहित, अभिलाष सिंह जिला उपाध्यक्ष, मंजू शर्मा जिला उपाध्यक्ष,संजय यादव जिला महामंत्री प्रभारी पथरीया ब्लाक, सोम वर्मा शहर प्रभारी मुंगेली, देवेन्द्र वैष्णव,जितेन्द्र श्रीवास्तव, नवनीत शुक्ला,राजा मणिक, बृजेष सिंह ठाकुर, मकबल खान, परवेज अखतर, मनोज सोनकर, रिंकु खान, सूरज यादव, राजेष छेदैहा, मंजीत रात्रे,पोखराज,राहुल कुर्रे, श्री ठाकुर, लोरमी ब्लाक से नागेष गुप्ता महासचिव युवा कांग्रेस, देवेन्द्र पाल पात्रे प्रभारी लोरमी ब्लाक, भागवत साहू, असलम अली, महिला कांग्रेस से मायारानी सिंह, ललीता सोनी, रत्नावली वली कौषल, नूर जहां खा, हेमंतिन,खुषबू वैष्णव, सरीता त्रिपाठी, रत्ना काटले, लता वैष्णव, ने स्वागत किया, जिसके उपरांत छत्तीसगढ प्रभारी ने सायकल रैली में हिस्सा लिया जो एस एन जी कालेज नवागढ चौक से प्रारंभ होकर नेहरू चौक, पड़ाव चौक गोल बाजार पुराना बस स्टैण्ड होते हुए रेस्टहाउस में समाप्त हुई, इस दौरान नेहरू चौक में संजय यादव प्रभारी पथरिया ब्लाक, पडाव चौक में पार्षदो द्वारा अरविंद वैष्णव सभापति नगर पालिका, विनय चोपडा एल्डरमेन नगर पालिका सहित बडी संख्या में कार्यकर्ताओ ने स्वागत किया ।
सबका संदेश न्यूज
मनीष नामदेव 7000370090