पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक* *वृद्ध जनों के आदर से ही समाज विकसित और खुशहाल रहेगा*

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक* *वृद्ध जनों के आदर से ही समाज विकसित और खुशहाल रहेगा*
*अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर आयोजित वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह में शामिल हुए पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक*
छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक विधानसभा बिल्हा के त्रिवेणी भवन व्यापार विहार में अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस में आयोजित वरिष्ठ नागरिक समारोह मे उपमुख्यमंत्री अरुण साव, बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला के संग शामिल होकर वृद्धजनों को श्रीफल और शाल से सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि वृद्ध जनों के आदर से ही समाज विकसित और खुशहाल रहेगा, हमें उनके अनुभवों से लाभ उठाना चाहिये। जिस समाज और परिवार में वृद्ध जन उपेक्षा के शिकार हैं वहां खुशहाली नहीं आ सकती। उन्होंने कहा कि नई पीढी को यह समझना होगा कि वृद्ध जन हमारी कमजोरी नहीं ताकत हैं। उनकी उपेक्षा का ही परिणाम है कि भारत जैसे देश में वृद्धा आश्रम बढ रहे हैं, यह बिखरते परिवार और बिगड़े संस्कार के लक्षण है। हमें इससे सतर्क रहना होगा। कहा कि जिस घर में वृद्ध जन प्रसन्न रहते हैं वहां ईश्वरीय कृपा बरसती है। उन्होंने कहा कि वृद्ध जनों का आदर हमारी संस्कृति का हिस्सा है, इसे अटूट बनाये रखना होगा। इस अवसर पर बिलासपुर कलेक्टर अवनीश कुमार शरण एवं समाज कल्याण विभाग के प्रमुख पदाधिकारीगण एवं कर्मचारी गण उपस्थित हुए।