खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

छ.ग. अभिकर्ता एवं निवेशक कल्याण संघ के दुर्ग जिला अध्यक्ष बने परमानंद साहू

दुर्ग / प्रदेश भर में कई चिटफंड कंपनियों मे प्रदेश की जनता की गाढ़ी कमाई फसी हुई है । जिसको लेकर कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ की जनता से अपने चुनावी घोषणापत्र के 32 नंबर पर छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने पर चिटफंड कंपनियों से पाई पाई वापस कराने का ऐलान कई सभाओं मे किया । उसी घोषणा पत्र को याद दिलाने और लोगो का रकम वापस कराने के लिए निवेशक और अभिकर्ता साथियों का संगठन प्रदेश, जिला और ब्लॉक स्तर पर लगातार मुख्यमंत्री समेत अन्य मंत्रियों को लगातार ज्ञापन देकर लोगो की पीड़ा से अवगत करा रहा है । इसी कड़ी में आज कुम्हारी के साहू भवन मे छत्तीसगढ़ अभिकर्ता एवं निवेशक कल्याण संघ के बैनर तले सैकड़ों लोग उपस्थित हुए, जिसमे प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण चंद्राकर, प्रदेश सचिव कोमल प्रसाद वर्मा, प्रदेश कार्यकारणी वेदनारायण वर्मा, राजेंद्र कौशिक, कृष्ण कुमार ध्रुव और अन्य सदस्यों की उपस्थित हुए, और दुर्ग जिला संगठन का गठन किया गया, जिसमे परमानंद साहू सरपंच मुरमुंदा को जिला अध्यक्ष बनाए जाने की घोषणा की गई वही तामेश्वर साहू को जिला सचिव और मेघश्याम कुर्रे को उपाध्यक्ष और जनक लाल साहू को कोषाध्यक्ष बनाया गया । इसी तरह महिला प्रकोष्ठ में अध्यक्ष श्रीमती हेमलता चंद्राकर और उपाध्यक्ष श्रीमती दानेश्वरी परगनिहा की नियुक्ति की गई । बैठक में प्रदेश संगठन के द्वारा नवनियुक्त पदाधिकारियों को अतिशीघ्र ब्लॉक कार्यकारिणी की गठन करने का निर्देश दिया गया और भविष्य मे रकम वापसी हेतु बड़े आंदोलन के लिए तैयार रहने पर चर्चा की गई ।

Related Articles

Back to top button