खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाईदेश दुनिया

नेवई क्षेत्र के बहुचर्चित गोलीकांड ने नया मोड़ ले लिया है।

दुर्ग / नेवई क्षेत्र के बहुचर्चित गोलीकांड के प्रार्थी पिंकी राय एवं उसके भाई शशिकांत राय को पुलिस ने प्रतिबंधात्मक धारा 151 तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, पुलिस की इस कार्यवाही ने कई सवाल को जन्म दे दिया, क्योकि बहुचर्चित गोलीकांड के फरार आरोपियों को लेकर जहा दुर्ग पुलिस के अभी तक हाथ खाली है, वही लगातार आरोपियों का सोसल मीडिया पर पोस्ट किया जाना दुर्ग पुलिस के लिए सरदर्द बना हुआ है, अब ऐसे में पुलिस की प्रार्थी के खिलाफ की गई कार्यवाही आम जनता के गले नहीं उतर रही है, क्योकि अपने आप को स्मार्ट पुलिस कहने वाली दुर्ग पुलिस की साइबर सेल और आई टी सेल इतनी नकारा हो चुकी है जो तीन दिनों तक सोसल मीडिया में पोस्ट डालने के बाद भी कथित आरोपियों को ट्रेस नहीं कर पा रही है, इस पुरे मामले का आश्चर्यजनक पहलु यह कि जब मीडिया की टीम ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय ध्रुव से इस पुरे मामले पर जानकारी लेनी चाही तो उन्होंने भी शुरुवात में ही टालमटोल वाले लहजे में ही जवाब दिया जो इस बात की ओर साफ़ साफ़ इशारा कर रह है कि दुर्ग पुलिस के आलाअधिकारी किसी ना किसी दबाव में इस गोलीकांड की विवेचना बड़ी ही सावधानीपूर्वक कर रहे है, उधर दुर्ग भिलाई से जुड़े कथित क्राइम एक्सपर्ट्स की एक अलग ही सोच है वो ये की कही ये गोली कांड किसी बड़े गैंगवार की शुरुवात की ओर इशारा तो नहीं कर रहा है !

Related Articles

Back to top button