छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

भिलाई गोलीकांड की बरसी पर छमुमो एक जुलाई को मनायेगा सहीद दिवस

भिलाई – छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा समिति द्वारा भिलाई गोलीकांड की बरसी पर एक जुलाई को सहिदी दिवस का आयोजन किया जा रहा है उक्त कार्यक्रम मोर्चा से जुड़े भीमराव बागड़े , बंसीलाल साहू एवं कलादास डहरिया ने एक पत्रवार्ता में बताया की 1 जुलाई को मोर्चा के सभी संगठनों के लोग शामिल होंगे इस अवसर पर एसीसी चौक पर स्थित शहीद शंकर गुहा नियोगी की स्थापित मूर्ति पर प्रातः 10 बजे एकत्रित होंगे और करीब 11 बजे के बाद स्व. नियोगी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रैली की शक्ल में छावनी चौक से पॉवर हाउस चौक होते हुए सेक्टर 1 बचत स्तंभ चौक पर सभा स्थल के रुप मे परिणित होगी वहा शहीद परिवारों को लेकर पॉवर हाउस रेलवे स्टेशन के प्लेटफोर्म नंबर 1 जहा पर श्रमिक गोलोकंद में शहीद हुए थे उनको श्रधांजलि दी जाएगी तत्पश्चात सभा स्थल पर पहुचकर मुक्ति मोर्चा के लोग अपने शहीदों के याद को प्रकट करेंगे मालूम हो की 1 जुलाई 1992 को श्रमिक अपनी मांगो  को लेकर  पॉवर हाउस रेलवे स्टेशन पर आन्दोलन चला रहे थे इस आन्दोलन में ट्रेन रोको आन्दोलन भी शामिल था, इस दौरान गोली चालन की घटना में 17 मजदूरों के साथ ही एक पुलिस इंस्पेक्टर भी शहीद हो गए थे, और अनेक लोग घायल भी हुए थे !

उक्त पत्रकारवार्ता में कामरेड सुकलाल साहू, लखन साहू, ए.जी. कुरैशी, तुलसीदास एवं पुन्नाराम साहू मौजूद थे !

Related Articles

Back to top button