Uncategorized

ससुराल जा रहे शिक्षा कर्मी के साथ हुए लूट के घटना के आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा

  • दो अपचारी सहित लूट के पांच आरोपी गिरफ्तार
  • प्रयुक्त वाहन मोटरसाइकिल ब्ळ07 ठम् 6332 बरामद
  • लूट के ।ज्ड से 20000/- रू0 निकाल खर्च करना पड़ा महंगा आरोपियों को
  • पकड़े जाने से बचने के लिए ।ज्ड कार्ड और मोबाइल को तोड़ कर नाला में बहा दिए

दुर्ग – पुलगाव थाना क्षेत्र अंतर्गत बिगत 1 माह पूर्व सुभाष नगर दुर्ग निवासी खुमेश्वर अपने घर से अंडा अपने ससुराल जा रहा था की तभी भरदा के पास एक मोटरसाइकिल पर 4 चार लोग सवार होकर खुमेश्वर को ठोकर मरकर गिरा दिए, और लड़ाई झगड़ा करते हुए उसकी जेब से 2000 रूपये ए टी एम कार्ड, आधार कार्ड और एक रेडमी 4 मोबाइल लूटकर फरार हो गए खुमेश्वर ने जिला अस्पताल दुर्ग जाकर अपना इलाज कराया, और विधानसभा चुनाव में लगी ड्यूटी के चलते अपराध नहीं दर्ज करा सके ! लेकिन विधानसभा चुनाव ख़तम होते ही खुमेश्वर ने घटना की जानकारी पुलगाव थाना पुलिस को देकर अपराध दर्ज कराया ! अपराध दर्ज करने के बाद पुलगाव थाना पुलिस जांच में जुट गई, घटना के दुसरे दिन अपराधियों ने खुमेश्वर के एटीएम कार्ड से जुनवानी के पास एक एटीएम  से 20000 रूपये निकाले जहा सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ था जिसमे आरोपियों की तस्वीरें कैद हो गई ! और हुलिए के आधार पर पुलिस ने  2 नाबालिक लड़कों को पकड़कर पूछताछ की तो पता चला की वो अपने दो बालिग दोस्तों  विनय बघेल और अमन साहू के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिए, और पकडे जाने के डर से एटीएम और मोबाइल तोड़कर नाले में बहाने की बात बताई ! आरोपियों के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त वाहन मोटरसाइकिल तथा नगदी रकम 3500 रु  बरामद कर थाना पुलगांव से 2 अपचारी बालक सहित पांच आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की !

Related Articles

Back to top button