छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

लक्ष्मीपति राजू ने ली स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों की बैठक

डेंगू उन्मूलन एवं नियंत्रण के लिए प्रयास जारी

भिलाई। महापौर एवं भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने निगम क्षेत्रान्तर्गत मौसमी जलजनित बीमारियों पीलिया, उल्टी-दस्त वेक्टर जनित रोग डेंगू/मलेरिया के रोकथाम हेतु टीम भावना से कार्य करने के निर्देश निगम अधिकारियों को दिए हुए हैं जिस पर आयुक्त सुंदरानी ने अधिकारियों को निर्देशित किया था कि, बीमारी फैलने के बाद उसके रोकथाम के उपाय करने से अच्छा है कि, बीमारी को फैलने ही न दें और उसके पैर पसारने से पहले ही उसके रोकथाम के सारे उपाय कर लिये जाये। जिसमें मैदानी क्षेत्र में कार्य करने वाले एएनएम, मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं निगम का स्वास्थ्य अमला अपनी अहम भूमिका निभाती है।

मच्छर से फैलने वाले बीमारी से बचने के बजाय अगर मच्छर को एवं इसके लार्वा को ही खतम कर दिया जाये तो यह कारगर कदम होगा। मैदानी क्षेत्र में कार्य करने वाले कर्मचारियों का सूचना तंत्र इतना मजबूत हो कि, कहीं पर भी मच्छर के लार्वा/डेंगू, मलेरिया या स्वाईन फ्लू के मरीज पाये जाते हैं तो उस क्षेत्र की घेराबंदी कर इसकी सूचना उच्च स्तर पर दें ताकि पूरा अमला उस बीमारी की खात्मा सुनिश्चित क्षेत्र में ही कर दे और उसका फैलाव रुक जाये।

प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि, विगत महीनों से डेंगू उन्मूलन एवं नियंत्रण रोकथाम के उपाय में अभी तक 195 स्थलों पर स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया जा चुका हैए 49050 बोतल टेमीफ ास का वितरण किया जा चुका है, 16850 घरों के शौचालयों के गैस पाइप में जाली लगाई जा चुकी है, जन जागरूकता प्रचार-प्रसार हेतु 45300 पंपलेट का वितरण किया जा चुका है, 2600 स्थलों में मेलाथियान स्प्रे किया जा चुका है, 17500 स्थलों पर मलेरिया आयल डाले जा चुके है, 6650 स्थलों में फागिंग किया जा चुका है, 350 स्कूलों एवं आंगनबाड़ी में फ ागिंग किया जा चुका है, 68000 मीटर नालियों की सफ ाई की जा चुकी है, 40 स्थलों पर चिकित्सा एवं निगम के स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है, स्वच्छता पखवाड़ा के माध्यम से जन जागरूकता भी फैलाई जा रही है। प्रतिदिन चलित चिकित्सा वाहन के माध्यम से रक्त नमूना प्राप्त कर लैब में परीक्षण हेतु भेजा जाता है।

महापौर परिषद के सदस्य एवं स्वास्थ्य प्रभारी लक्ष्मीपति राजू एवं स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा ने जोन क्षेत्रों के स्वास्थ्य अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि, निगम क्षेत्र में महामारी का प्रकोप न हो उसके लिए अपने-अपने क्षेत्र का नक्शा तैयार कर संकल्प लेते हुए मच्छर मुक्त भिलाई बनाने हेतु तत्पर रहे डेंगू/मलेरिया जैसे रोग के जड़ पर वार करें इसके लिए सभी मैदानी स्वास्थ्य कार्यकर्ता क्षेत्र में मच्छर लार्वा उत्पत्ति स्थल का चिन्हांकन कर समाप्त किया जाये, नालियों, गड्ढ़ो के जमाव पानी में मलेरिया आयल/जला आयल मिट्टी तेल डाला जाये। सभी शासकीय/निजी अस्पतालों के डाक्टरों को व्हाट्सएप ग्रुप  से जोड़ा जाये तथा बीमारी का प्रकरण मिलते ही इसको फैलने को रोका जाये।

Related Articles

Back to top button