विधायक देवेन्द्र यादव ने ली बूध कार्यकर्ताओं की बैठक

सभी बूथों मेंकांग्रेस की जीत पर दिया धन्यवाद
कहां भिलाई के भलाई के लिए जो हो सकेगा वह कार्य करूंगा
भिलाई। महापौर एवं नवनिर्वाचित विधायक देवेन्द्र यादव ने आज अपने निवास स्थान सेक्टर पांच में कांग्रेस के बूथ कार्यकर्ताओं की बैठक ली एवं पूर्ण ईमानदारी के साथ सक्रिय होकर कार्यकरते हुए भिलाई विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में अपनी जीत के लिए इन सभी कार्यकर्ताओं का विशेष रूप से धन्यवाद दिया एवं कहा कि भिलाई के भलाई के लिए हमेशा कार्य करता रहूंगा और युवाओं के साथ हमेशा खड़ा रहूंगा। उन्होंने कहा कि अभी हमारी लड़ाई जारी है, हमें केवल इस जीत के बाद चैन की नींद नही सोना है बल्कि और अधिक मेहनत कर आगामी मई में होने वाले लोकसभा चुनाव में भी हमें दुर्ग जिला में कांग्रेस का परचम लहराना है और इस सीट से कांग्रेस को जिताकर इसको अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की झोली में डालते हुए हमें अपने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मान को और बढाना है।