Uncategorized

*भक्तगणों द्वारा धूमधाम से निकाला गया जगन्नाथ भगवान की रथयात्रा*

बेमेतरा:- ज़िला मुख्यालय सहित समूचे ज़िलाक्षेत्र में भगवान जगन्नाथ की भव्य रथयात्रा भक्तगणों एवं श्रद्धालुओं द्वारा निकाली गयीं।जिसमे कोरोना संकटकाल जे बाद बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। विदित हो कि विगत वर्ष कोरोना महामारी के विस्फोट एवं प्रभावी लॉक डाउन के चलते भगवान जगन्नाथ का त्योहार फीका पड़ गया था। इस दौरान गिनती के लोग के साथ रथयात्रा का आयोजन कही कही निकाला गया है।लिहाजा पिछले साल कोरोना इफेक्ट के चलते पर्व के प्रति लोगों में उत्साह नही रहा। वही इस वर्ष कोरोना के थम जाने के कारण लॉकडाउन के निष्प्रभाव में भक्तगणों एवं श्रद्धालुओं द्वारा बड़े भव्य अंदाज में हरसाल की तरह रथयात्रा का आयोजन जगह जगह पारम्परिक रूप से किया गया।जिसमें काफी बड़ी तादाद में आम लोग सम्मिलित हुए। दरअसल वर्तमान परिस्थितियों में कोरोना के खौफ से बाहर आने के बाद लोगों के लिए यह पहला त्योहारिक अवसर है, जिसके कारण भगवान जगन्नाथ के लिए भक्तों की भीड़ व हुजूम हर जगह मंदिर से लेकर सड़क मार्ग भर उमड़ पड़ी।जिसमे परम्परागत पूजा-अर्चना कर रथ निकाला गया।फलस्वरूप नगर पालिक बेमेतरा,नगर पंचायत नवागढ़, बेरला,साजा, खम्हरिया, परपोड़ी, देवकर, मारो व दाढ़ी, नांदघाट, कुसमी, देवरबीजा, भिम्भौरी सहित गाँव-गाँव में भव्य रथयात्रा का आयोजन किया गया।

Related Articles

Back to top button