छत्तीसगढ़

विधायक चंदन कश्यप ने क्षेत्र के 87 बालिकाओं को सरस्वती साईकिल योजना के तहत बांटी साईकिलविधायक चंदन कश्यप ने क्षेत्र के 87 बालिकाओं को सरस्वती साईकिल योजना के तहत बांटी साईकिल

*विधायक चंदन कश्यप ने क्षेत्र के 87 बालिकाओं को सरस्वती साईकिल योजना के तहत बांटी साईकिल*

*नंदपुरा,तुरपुरा, पखनाकोंगेरा, सालेमेटा – 1 और मूरकूची के बालिकाओं को मिला सरस्वती साईकिल योजना के तहत साईकिल।*

 

*सोमवार को नारायणपुर विधायक एवं छतीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष श्रीं चंदन कश्यप जी ने नारायणपुर विधानसभा के हाई स्कूल नंदपुरा हाई स्कूल तुरपुरा,हाई स्कूल पखनाकोंगेरा, उ. मा. वि. सालेमेटा – 1 और हाई स्कूल मूरकूची के बालिकाओं को सरस्वती साईकिल योजना के तहत साईकिल वितरण किया विधायक ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा ही छत्तीसगढ़ सरकार की य़ह मंशा है कि सभी बालिकाओं को साईकिल मिले और बिना किसी परेशानी के स्कूल जा सके, आज महिलाएं अंतरिक्ष तक जा चुकी है ये क्षमता आप लोगों मे भी है आपको उस क्षमता को पहचाना है कभी हिम्मत नहीं हारना है और लगातार कड़ी मेहनत करते रहना है सफलता जरूर मिलेगी। विधायक ने निवेदन करते हुए कहा कि आप सभी बच्चे रोज स्कूल आए और अच्छे से पढ़ाई करे।विधायक ने बालिकाओं से कुछ सवाल भी किया और बच्चों से खुश होकर प्रोत्साहन राशि दिया और विद्यार्थियों को उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।*

*इस दौरान विधायक प्रतिनिधि सालिक राम बघेल, ब्लॉक अध्यक्ष जितेन्द्र जैन, वरिष्ट कांग्रेसी अचल वाजपेयी, महेंद्र पांडे प्रेम पानीग्राही, सोमारू कश्यप, युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष अनिल बघेल, सूदस सिंह ठाकुर,जदु राम कश्यप, कुलधर कश्यप ,युवश बघेल,फरसू राम बघेल सरपंच, गोपीराम बघेल वरिष्ठ कोंग्रेसी, अमीर नाथ वरिष्ठ कांग्रेसी, रघुनाथ यादव, हरचंद दीवान, दिनेश बघेल ,हरिराम ,मंगल नेताम ,मंगत नेताम, लुदरस राम मौर्य, प्रेमनाथ कश्यप, जयमनी कश्यप,, विधायक सोशल मीडिया प्रतिनिधि भुवनेश्वर बघेल धर्मा पाढ़ी, पुरन यादव, महादेव बघेल, बी.ई.ओ मोती राम कश्यप प्राचार्य श्रीमती खेमलता देवांगन, जे, आर बघेल, बज्जू राम दुग्गे, भोलेन्द्र पांडे, ए जी अंसारी शिक्षकगण एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।*

Related Articles

Back to top button