खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

मो. कासिफ के साथ धोखाधड़ी करने वालों पर हो कार्यवाही

फर्म में रूपये लगाने के नाम पर लिया गया लाखों रूपये लौटाये अनावेदक
भिलाई। फरीद नगर के अशरफी रोड निवासी  मो. कासिफ  खान ने आम आदमी पार्टी के माध्यम से पत्रकारवार्ता लेकर मो. इसराफिल खान पर यह आरोप लगाया है क मो. इसराफिल खान पिता स्व. मो.हबीब ने महानदी मिनरल्सनामक भागीदार संस्था का मालिक तथा दूसरे मालिक वनमंत्री मो. अकबर  फर्म का पता वनमंत्री और दुर्ग जिले के प्रभारी मंत्री मो. अकबर का रायपुर स्थित बबला काम्पलेक्स जीई रोउ बताकर महानदी मिनरल्स नामक कंपनी में पैसा लगाने के नाम पर 30 अगस्त 2014 को चेक के माध्यम से 5 लाख रूपये और नगद 2 लाख 40 हजार रूपये कुल 7 लाख 40 हजार रूपये मेरे निवास में आकर लिया जिसका अनुबंध हुआ और अनुबंध के अनुसार उस राशि की पीडीसी चेक दिया उस चेक का भुगतान तारीख 10 जून 2015 था। उसी कड़ी में दो माह बाद मो. इशराफिल अपने पुत्र के साथ आये और उनके केशर प्लांट में मेरे द्वारा एक हाईवा ट्रक लगाने से प्रति माह 1 लाख 20 हजार रूपये की इंकम होने का अश्वासन दिलाकर पीडि़त के साथ अनुबंध किया अनुबंध अनावेदक की कंपनी मेसर्स महानदी मिनरल्स भागीदारी संस्था बताकर विश्वास दिलाने के बाद कंपनी के लेटर हेड में हस्ताक्षर कर के दिया। लेकिन अनुबंध में फेरबदल कर दिया गया  जिसकी जानकारी पीडि़त केा बाद में हुई। कासिफ खान ने नया हाईवा फाईनेंस करवाकर उनके सुपुर्द कर दिया। हाईवा का उन्होंने 14 माह तक उपयोग किया और किसी भी महिने उसका किराया नही दिये और ना ही उसका किश्त पटाये। 14 माह का ट्रक हाईवा का किश्त पीडि़ त ने 16 लाख 80 हजार रूपये पटाया यानि कुल मिलाकर उन लोगों ने 24 लाख 20 हजार रूपये का धोखाधड़ी और जालसाजी की। पीडि़त आप पार्टी के माध्यम से पुलिस से इस मामले की जांच कर अपने साथ धोखाधड़ी करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही की मांग की है। मो. कासिफ  और मेहरबान सिंह ने इस मामले को लेकर एसपी को  भी शिकायत की है। इस मामले में मेहरबान सिंह ने बताया कि छग में महानदी मिनरल्स नामक कंपनी नाम की कोई कंपनी नही है। सर्च कर देखने पर महानदी मिनरल्स उडि़सा की कंपनी दिखाई देता है। आप पार्टी पुलिस से ये मांग करती है कि पीडित के साथ धोखाधड़ी करने वालों के विरूद्ध काय्रवाही हो और धोखाधड़ी करने वाले लोग पीडित कासिफ खान को उनके द्वारा लिये गये पूरे रूपये वापस लौटाये।

Related Articles

Back to top button