खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

विश्व जनसंख्या दिवस के पर लगाया गया जिले के स्वास्थ्य केंद्रों में जागरूकता शिविर

दुनिया भर में बढती जनसंख्या बन गई है परेशानी का कारण-जिला एवं सत्र न्यायाधीश

दुर्ग। जिला एवं सत्र न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक प्राधिकरण राजेश श्रीवास्तव के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में दुर्ग जिले में स्थित समस्त स्थित स्वास्थ्य केंद्रों में पैरा लीगल वालंटियर द्वारा लोगों को जनसंख्या वृद्धि में हो रही परेशानी और उससे बचाव हेतु विशेष जागरूकता शिविर कुल 55 स्थानों में किया गया।
दुनिया भर में बढ़ती जनसंख्या परेशानी का कारण बन गई है। इसकी वजह से अशिक्षा, बेरोजगारी, भुखमरी और गरीबी अनियंत्रित होती जा रही है। बढ़ती जनसंख्या से निपटने के लिए परिवार नियोजन जैसे समाधान मौजूद है, लेकिन इसमें लोगों में इसकी जागरूकता की कमी दुनिया भर में इसकी बढ़ती आबादी के प्रति जागरूक करने के लिए हर साल 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का उद्देश्य यह है कि दुनिया के प्रत्येक व्यक्ति बढ़ती जनसंख्या की और अवश्य ध्यान दें जनसंख्या को कंट्रोल करने में अपना योगदान भी अवश्य करें। इस दिन राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कई क्रियाकलाप किए जाते हैं, ताकि जनता जागरुक हो सके और जनसंख्या पर कंट्रोल कर सके जनसंख्या वृद्धि विश्व के कई देशों में के सामने सबसे बड़ी समस्या का रूप ले चुकी है। खासकर विकासशील देशों में जनसंख्या विस्फोट गहरी चिंता का विषय है,  में इस मौके पर आइए अपने आसपास के लोगों को जागरूक करते हैं।

Related Articles

Back to top button