छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ कोरोना अपडेट रविवार को मिले 188 नए केस इतने लोगों की हुई मौत अब तक लगे 1.05 करोड़ बैक्सीन Chhattisgarh Corona Update 188 new cases found on Sunday, so many people died so far 1.05 crore vaccines

छत्तीसगढ़ कोरोना अपडेट रविवार को मिले 188 नए केस इतने लोगों की हुई मौत अब तक लगे 1.05 करोड़ बैक्सीन
अजय शर्मा ब्यूरो चीफ
रायपुर। छत्तीसगढ़ में रविवार को 188 में कोरोना मरीजों की पहचान की गई है जबकि 3 मरीजों की इलाज के दौरान तो मौत हो गई राहत की बात यह रही कि बीते 24 घंटे में 263 मरीज इस वायरस को मात देकर घर लौटे हैं।
छत्तीसगढ़ में अब तक नवलाख 79 हजार 711 मरीज स्वस्थ हुए हैं प्रदेश में अब तक 13778 करो ना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सकरी मरीजों की संख्या 4 हजार 784 हो गई है प्रदेश में आज कुल 22 हजार 279 लोगों का कोरोना टेस्ट हुआ प्रदेश में औसत पॉजिटिव दर 0.8% हो गया है
अब तक लगे 1.05 करोड़ कोरोना टीके लगे। कोरोना से बचाव के लिए प्रदेश में अब तक 10 जुलाई तक एक करोड़ 05 लाख 63 हजार 0 8 7 टीके लगाए गए हैं प्रदेश में 86 लाख 94804 लोगों को इसका पहला टीका और 18 लाख 68 हजार 283 को दोनों टीके लगाए जा चुके हैं प्रदेश में 3 लाख 8 हजार 980 स्वास्थ्य कर्मियों 03 लाख 16 हजार 058 फ्रंटलाइन वर्कर 45 वर्ष से अधिक के 48 लाख 39 हजार 732 और 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 32 लाख 30, हजार 34 नागरिकों को कोरोना से बचाव का पहला टीका लगाया जा चुका है वही 2 लाख 41 हजार 487 स्वास्थ्य कर्मियों दो लाख 16 हजार 12 फ्रंटलाइन वर्कर 45 वर्ष से अधिक के 13 लाख 24 हजार 484 और 18 से 44 आयु वर्ग के 86 हजार 300 लोगो को दोनों टीके लगाए जा चुके हैं।
देखें जिलेवार आंकड़े

Related Articles

Back to top button