*साइकिल यात्रा से जनता के बीच मोदी महंगाई के कारगुजारीयो को उजागर करेगी कांग्रेस- डा :चौलेश्वर चंद्राकर-

जांजगीर शहर के गलियों में महंगाई के विरोध मे होगी साइकल यात्रा,,,,,, छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर केंद्र में बैठी एनडीए मोदी सरकार की गलत नीतियों से बढ़ रहे आवश्यक वस्तुओं सहित पेट्रोल डीजल रसोई गैस के दामों में बेतहाशा वृद्धि के विरोध में चरणबद्ध आंदोलन के तहत आगामी 14 जुलाई 2021 को जांजगीर शहर में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष डॉक्टर चौलेश्वर चंद्राकर की अगुवाई में साईकिल यात्रा आंदोलन आहूत की गई है। इस संबंध में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष डॉक्टर चौलेश्वर चंद्राकर ने बताया कि केंद्र में बैठी हुई मोदी सरकार के राज में चारों तरफ महंगाई का बोलबाला है सरकार लोगों का ध्यान भटकाने के लिए अन्य मुद्दों को सामने रखकर बुनियादी मुद्दे को समाप्त करना चाहती हैं आज देश में चारों तरफ गरीबी बेरोजगारी महंगाई से जनता कराह रही है वैश्विक महामारी कोरोना वायरस और ऊपर से केंद्र वसरकार की गलत नीति ने जनता को प्रताड़ित किया है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर भारतीय जनता पार्टी की गलत नीतियों व एनडीए सरकार के विरोध में कांग्रेस पार्टी लगातार धरना प्रदर्शन आंदोलन के माध्यम से जनता के बीच जन जागरण अभियान चला रही है। इसी कड़ी में आगामी 14 जुलाई 2021 को प्रातः 12:00 बजे नैला स्टेशन से चलकर कचहरी चौक जांजगीर में सांकेतिक नुक्कड़ सभा कर समापन करेंगे।
जांजगीर शहर के अंतर्गत महंगाई के विरोध में सायकल यात्रा होगी साइकिल यात्रा का मुख्य उद्देश्य शहर की गलियों में पहुंचकर भाजपा की जनविरोधी नीति वह बढ़ती महंगाई को रोक पाने में असफलता को जन-जन तक पहुंचाना है उक्त आयोजन का समापन कचहरी चौक पर होगा इस साइकिल यात्रा में संघठन के जिला प्रभारी श्री अर्जुन तिवारी सहित ,सभी पदाधिकारी जिला कांग्रेस कमेटी ने इस संबंध में पूर्व सांसद /पूर्व विधायक/ प्रत्याशी/ सभी विधायक व कांग्रेस के प्रदेश पदाधिकारी/ समस्त प्रकोष्ठ मोर्चा के प्रमुख व पदाधिकारी सहित ब्लॉक अध्यक्षों एवं सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक संख्या में कोविड-19 का पालन करते हुए मास्क लगाकर जन आंदोलन का प्रतीक सायकल यात्रा में शामिल होने की अपील की है।*