खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
मंहगाई के विरोध में 14 को कांग्रेस निकालेगी सायकल रैली
भिलाई। वरिष्ठ अधिवक्ता एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती तुलसी साहू ने बताया कि केन्द्र सरकार के मंहगाई के विरोध में 14 जुलाई को कांग्रेसी सायकल रैली मुर्गा चौक से सेक्टर 9 चौक तक निकालेगी। जिसको हरि झंडी प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू दिखायेंगे। श्रीमती साहू ने अपील की है कि कांग्रेस के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता अधिक से अधिक इस रैली में पहुंचकर तथा आमजनों को भी इससे जोडऩे का कार्य करते हुए इस रैली को सफल बनाये और कांग्रेसी केन्द्र सरकार के पेट्रोल,डीजल में किये जा रहे लगातार बढोत्तरी के अलावा रोज बढ रही मंहगाई के बारे में आमजन को जागृत करें और केन्द्र सरकारी की गलत नीतियों को आमजन तक पहुंचाये।