Uncategorized

एक छलांग फिर हो सकती है मौत, किसान की सुध लेने वाला कोई नही तीन दिनों से चढ़ा है हाईटेंशन टावर पर आर के एम पॉवर प्लांट प्रबंधन के द्वारा डभरा थाने में दर्ज करवाने से है नाराज

जांजगीर-चांपा प्रदेश के किसान राजनीति के लिए केन्द्र बिन्दु रहे है। यह बात अलग है कि कभी किसान आत्महत्या करता है तो कभी अपने फसलों के मुआवजा के लिए दरदर की ठोकरें खाता है। जिले सहित प्रदेश के हजारो किसानों की जमीन पर आज बड़ी बडी कल-कारखानें स्थापित हो गए मगर किसान आज भी बदहाल है। एक किसान तीन दिनों से टावर में चढ़ कर आत्महत्या की धमकी दे रहा है मगर शासन,प्रशासन और पुलिस के कानों में जू तक नहीं रेंग रहा एक छलांग से मौत हो सकती है मगर ना जाने जवाबदारों को किसका इंतजार है।

जिला के डभरा थाना क्षेत्र के ग्राम कोमो गांव का एक युवक 3 दिनों से हाईटेंशन टावर में चढ़ा हुआ है। बुधेश्वर कुमार पटेल आरकेएम पावर प्लांट के अधिकारियों पर जमीन के बदले नौकरी नही देने और झूठे प्रकऱण में फंसाकर डभरा थाना में एफआईआर दर्ज करने का आरोप लगा रहा है। बुधेश्वर के टावर में चढने की सूचना जब जिला और पुलिस प्रशासन को लगी तो मौके पर पहुंच कर समझाइश दी मगर अभी भी युवक टॉवर पर चढा है। पीड़ित किसान
बुधेश्वर कुमार पटेल ने आरकेएम पावर प्लांट में जमीन के बदले नौकरी और पूर्व में प्रबंधन द्वारा उसके खिलाफ डभरा थाना में दर्ज कराई गई रिपोर्ट को वापस लेने की मांग कर रहा है ।साथ ही पीड़ित युवक ने आत्महत्या करने की धमकी दी है। ।इधर तीन दिनों से टावर में चढे युवक को नीचे उतारने में अधिकारी बातचीत कर रहे है। लेकिन युवक अधिकारियों की बात नही मान रहा है । बुधेश्वर कुमार पटेल ने अपना विडियों जारी कर बताया कि 6 साल से आरकेएम कंपनी से उसका विवाद चल रहा है। पहले उसके कंपनी में क्रेन आपरेटर की नौकरी दी गई थी लेकिन उसके अब निकाल दिया गया और कंपनी के तीन अधिकारी मौखिक आश्वासन ही दे रहें है।

Related Articles

Back to top button