खास खबरराजनांदगांव

शिक्षा विभाग ने आखिर जीरो बैलेंस कर खाता बंद करके दूसरे बैंक में खाता खोलने क्यों जारी किया तुगलकी फरमान

राजनंदगांव/जिले के चर्चा का हमेशा केंद्र बिंदु बनने वाला शिक्षा विभाग आखिर नित्य नए प्रयोग क्यों करना चाहता है आखिर किसके पीछे मंशा क्या है और कितने वर्षों से संचालित बैंक खातों को जीरो बैलेंस कर खर्च करके दूसरे बैंक में खाता खोलने क्यों कर दिया है सक्रिय शिक्षा विभाग का एक मामला सामने आया है जिसमें शिक्षा विभाग ने हर ब्लॉक में जाकर बैंक का खाता जीरो बैलेंस कर दूसरे बैंक खाते में   खाता खोलने कहां गया है जिसको देखते हुए आर एम एस ए ने एक पत्र जारी का अपने प्राचार्य को कोई भी बेजा खर्च ना करने वह किसी भी दूसरे बैंक में खाता नहीं खोलने कहां गया है जब वर्षो से पंजाब नेशनल बैंक में खाता संचालित हो रहा था लेकिन अब सभी प्राचार्यो को यह मौखिक संदेश दे दिया गया है इस खाते में जितना रकम है उसे तत्काल खर्च कर इस खाते को बंद कर बैंक आॅफ बरोदा में नया खाता खोला जाए। अब अचानक ऐसा फरमान क्यों और किसके आदेश से दिया गया या इससे किसको लाभ पंहुचाने का प्रयास किया जा रहा है यह समझ से परे है।हां, ऐसा जरूर प्रतित हो रहा है कि यह सब एक सुनियोजित ढंग से हो रहा है।

Related Articles

Back to top button