खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
भ्रामक विज्ञापनों से मत्स्य कृषक न हो दिग्भ्रमित
दुर्ग /मछली पालन विभाग की उपसंचालक श्रीमती सुधा दास ने मत्स्य पालन हेतु भ्रामक विज्ञापनों से सावधान रहने के अपील करते हुए कहा कि कुछ अशासकीय संस्थाओं एवं फर्म द्वारा मत्सय कृषकों की भूमि पर तालाब निर्माण कर मछली पालन के व्यवसाय करवाने के नाम पर उन्हें दिग्भ्रमित किया जा रहा है। इन संस्थाओं द्वारा कृषकों से बड़ी राशि लेकर उनकी ही भूमि पर मत्सय पालन का व्यवसाय करने एवं उन्हें एक निश्चित आय का प्रलोभन दिया जा रहा है। कांट्रेक्ट फार्मिंग एवं राशि दुगना करने जैसे प्रलोभन फर्म दे रही है । अतः कोई भी मत्सय कृषक ऐसे अशासकीय संस्थाओ एवं फर्म से बचें।
उपसंचालक ने किसान भाइयों से अनुरोध किया है कि मछली पालन के लिए तालाब निर्माण कार्य हेतु वे सीधे मछली पालन विभाग से संपर्क कर सकते है।