Uncategorized

बेरला में एबीवीपी ने मनाया स्थापना दिवस

बेरला-:राष्ट्र निर्माण के लिए समर्पित विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के #73वे_स्थापना_दिवस के अवसर पर हमर बेरला पंडित दीनदयाल उपाध्याय चौक के पास अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बेरला के द्वारा संध्या कालीन में मां सरस्वती,भारत माता, स्वामी विवेकानंद जी के तस्वीर में फुल, अष्टगंध,धुप, दीप प्रज्ज्वलित व आरती कर सभी विद्यर्थियों युवाओं और जनमानस  को बधाई एवं शुभकामनाएं दिया गया !
जिसमें
एबीवीपी नगर अध्यक्ष तिलक देवांगन, कोषाध्यक्ष बलराम सिवारे, नगर सहमंत्री जतिन पाटील, सोनु, धर्मेंद्र साहू, पूर्व कार्यकर्ता रोहित माहेश्वरी, बृजेश शर्मा, गजेन्द्र यादव, शिवझड़ी सिन्हा, हरप्रसाद , विनय, पुरुषोत्तम राकेश यादव, टीकम, चोवा सुभम, गजेन्द्र सेन, ताकेसवर आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button