छत्तीसगढ़

बस्तर सांसद दीपक बैज व चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम ने 7000 लीटर क्षमता वाली जलागार का किया भूमिपूजन.बस्तर सांसद दीपक बैज व चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम ने 7000 लीटर क्षमता वाली जलागार का किया भूमिपूजन.

बस्तर सांसद दीपक बैज व चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम ने 7000 लीटर क्षमता वाली जलागार का किया भूमिपूजन.

 

 

राजा ध्रुव। जगदलपुर – चित्रकोट विधानसभा के ग्राम पंचायत देऊरगांव में ग्रामीणों को मिली पेयजल की समस्या से राहत नल-जल प्रदाय योजना वर्ष 2021-22 DMFT मद से 20.13 लागत मूल्य से बनने वाला पानी टंकी का सांसद व विधायक ने किया भूमिपूजन ।
सांसद व विधायक को ग्रामीणों ने गाजे-बाजे के साथ स्वागत किया। सांसद व विधायक ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार का मनसा है कि पूरे प्रदेश के हर घर मे नल हो और कोई भी व्यक्ति पेयजल संकट से न जूझे।

हम लोगो ने पूरे क्षेत्र में पेयजल समस्या को दूर करने का निर्णय लिया है। समस्त ग्रामवासी बहुत खुश हुए और कहा हमारे गांव में पेयजल की अत्यधिक समस्या थी इस पानी टंकी से पूरे गांव में पेयजल आपूर्ति होगी।

इस दौरान सांसद व विधायक के साथ बस्तर ज़िला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बलराम मौर्य,ब्लॉक अध्यक्ष सहदेव नाग,जनपद सदस्य शंकर बघेल,सरपंच प्रेमिका कश्यप,जगबन्धु ठाकुर,सुरेन्द्र सिंह होंडा,संतोष कश्यप,सुकदेव सेठिया,कार्तिक,बुदराम मंडावी,मन्धर,सुभाष,मुन्ना,विजय दास, उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button