खास खबरछत्तीसगढ़

मोहल्ला क्लास ” पढई तुंहर दुआर ” के अंतर्गत संकुल पालक के 12 प्राथमिक एवं 4 माध्यमिक एवं हाई स्कूल बैरख में मोहल्ला क्लास सुबह 10.00 बजे से गाँव के मंच, सामुदायिक भवन में संचालित…..

कवर्धा: कार्यालय संकुल प्राचार्य, संकुल पालक,वि.ख.-बोड़ला, जि.-कबीरधाम मोहल्ला क्लास ” पढई तुंहर दुआर ” के अंतर्गत संकुल पालक के 12 प्राथमिक एवं 4 माध्यमिक एवं हाई स्कूल बैरख में मोहल्ला क्लास सुबह 10.00 बजे से गाँव के मंच, सामुदायिक भवन में संचालित
संकुल प्राचार्य पालक सोहन कुमार यादव ने बताया कि 1जुलाई से नियमित
मोहल्ला क्लास ” सातवां दिवस ”
सत्र 2021-22
उपरोक्त विषयांतर्गत लेख है कि हमारे संकुल के कर्तव्य निष्ठ शिक्षकों के अथक प्रयासों से आज दि.08.07.2021को “मोहल्ला क्लास” कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए “पढई तुंहर दुआर” का अध्यापन कार्य व्यवस्थित एवं सुचारू रूप संचालित हो रही है।
पालक माध्य.-से बघेल सर जी द्वारा मोहल्ला क्लास का संचालन सराहनीय, उपस्थित संतोष जनक।
पेण्ड्री -से कोरेटी सर जी का अध्यापन अनुकरणीय, सराहनीय ।
मांदीभाटा – से सोनवानी सर जी द्वारा निरंतर अध्यापन एवं पालकों से सतत् संपर्क सराहनीय।
बावापथरा-से हठीले सर जी एवं पाटिल सर जी का अध्यापन अनुकरणीय, प्रशंसनीय ।
बैरख आश्रम- से वारते सर जी, धुर्वे सर जी एवं ठाकुर सर जी का अध्यापन सराहनीय ।
बैरख माध्य.-से विश्वकर्मा सर जी ” रानीदहरा ” अध्यापन एवं बैरख में केशव प्रसाद भारद्वाज सर जी का अध्यापन सराहनीय ।
रानीदहरा-से यादव सर जी बच्चों को अध्यापन एवं गणवेश में उपस्थिति अनुकरणीय।
नेवराटोला -से पुशाम सर जी द्वारा अध्यापन सराहनीय एवं 12.00 बजे से 2.00बजे तक हाई स्कूल स्तर का सोयाम सर जी द्वारा अध्यापन अनुकरणीय एवं सराहनीय।
शक्ति पानी-से तिलगाम सर जी एवं बांधले सर जी का अध्यापन एवं उपस्थिति सराहनीय एवं वृक्षारोपण पर ध्यान आकृष्ट कराया गया ।
ढोलबज्जा प्राथमिक-से साहू सर जी एवं देवांगन सर जी द्वारा अध्यापन कार्य अनुकरणीय एवं प्रशंसनीय साथ में शिक्षा सारथी झंगल राम जी का सहयोगात्मक अध्यापन एवं पालकों से संपर्क सराहनीय।
ढोलबज्जा माध्यमिक- से साहू सर जी का निरंतर अध्यापन एवं अवलोकनार्थ प्रशंसनीय, अध्यापन सराहनीय ।
आमानारा- से खरे सर जी एवं साहू सर जी का अध्यापन सराहनीय, प्रसंशनीय ।
थुहापानी-से पाटिल सर जी का अध्यापन सराहनीय ।
चोरभटठी आश्रम-से जांगडे सर जी द्वारा अध्यापन एवं संकुल समन्वयक का अवलोकन सराहनीय ।
हाई स्कूल- से वर्मा सर जी “चोरभटठी” अध्यापन कार्य एवं पालकों से सतत् संपर्क सराहनीय प्रयास एवं प्रशंसनीय, हाई स्कूल के द्वारा ” नेवराटोला ” सोयाम सर जी द्वारा मोहल्ला क्लास संचालन एवं पालकों से संपर्क अनुकरणीय प्रयास एवं प्रशंसनीय । इस प्रकार से सभी शिक्षकों के सहयोग से हमारे संकुल पालक में विशेष मोहल्ला कक्षा का संचालन संभव हो रहा है एवं अच्छे अध्यापन कार्य करने वाले एवं आदर्श प्रधान पाठक, आदर्श शिक्षक,आदर्श विद्यालय को पुरस्कृत भी किया जायेगा ।

Related Articles

Back to top button