विधायक देवेंद्र यादव ने किया टाउनशिप के सेक्टर आइ के कई क्षेत्रों का भ्रमण

जल भराव की समस्या आयी सामने, कहा-जल्द होगा समाधान
भिलाई। भिलाई शहर विधायक देवेंद्र यादव ने सेक्टर 8 के कई क्षेत्रों स्ट्रीट 5, 12, 21, 23, 48, 45, उडिय़ा मोहल्ला, सर्वेंट क्वार्टर एरिया और बाज़ार का भ्रमण किया। यहां नवनिर्मित पेवर ब्लॉक का निर्माण कार्य का निरीक्षण किया और जनता की अन्य समस्या को जाना।
इस दौरान मन्नम ग्राउंड में जल भराव की समस्या से यहां के रहवासियों ने अवगत कराया। इस पर विधायक देवेंद्र यादव ने जल भराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए तत्काल सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए। लंबे समय से जलभराव और पक्की सड़क न होने से प्रभावित रहे सर्वेंट क़वाटर एरिया के रहवासियों ने विधायक का आभार जताया ज्ञात हो कि वर्तमान में ही सेक्टर 8 सर्वेंट क्वाटर एरिया में पेवर ब्लॉक का कार्य पूर्ण हुआ है एवं इस बारिश में क्षेत्र में जल भराव जैसी समस्याएं नहीं हुई। क्षेत्र की महिलाओं ने भी फूलमाला से विधायक का स्वागत किया।
विधायक देवेंद्र यादव ने इस दौरान कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली सरकार प्रदेश में निरंतर कार्य कर रही है। भिलाई का कोई भी इलाका इससे अछूता नहीं है। विधायक यादव ने क्षेत्र में चल रही विकास कार्यों को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में वार्ड 67 में स्ट्रीट 11 से एनपीए तक पेवर ब्लॉक, स्ट्रीट नम्बर 33,32,12 में पेवर ब्लॉक, स्ट्रीट 45, 43 के मध्य ओडिया पारा में पेवर ब्लॉक, सड़क 20.21 के रोड किनारे पेवर ब्लॉक, 46 और 48 सड़क किनारे पेवर ब्लॉक, नायर स्कूल की पास बास्केट बॉल कोट निर्माण कार्य, क्षेत्र में जिम सामग्री प्रदाय कम, स्ट्रीट 30 एवं 31 के सामने उद्यान निर्माण कार्य, स्पात भवन का विस्तारीकारण कार्य, मन्नम उद्यान का सौंदर्यकरण का काम, मार्केट के सामने शेड निर्माण, स्ट्रीट 12 में शेड निर्माण, नायर समाज स्कूल के पास बास्केट बॉल कोट निर्माण और एलईडी लाइट सह एस्ट्रोटफऱ् युक्त बेडमिंटन कोट का निर्माण कार्य चल रहा है।