*ज़िला मुख्यालय के बीपीआरसी भवन में ज़िला सचिव संघ ने भव्य रूप से मनाया सचिव दिवस*
*बेमेतरा:-* कल बुधवार को जिला मुख्यालय बेमेतरा के बीपीआरसी भवन में जिला सचिव संघ बेमेतरा के द्वारा सचिव दिवस समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि- रीता यादव (मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बेमेतरा) विशेष अतिथि-नकुल वर्मा उप संचालक पंचायत बेमेतरा, सुश्री कांति ध्रुव मु का अधिकारी जनपद पंचायत साजा, रवि कुमार मु का अधिकारी जनपद पंचायत बेमेतरा, नरपत साहू मु का अधिकारी जनपद पंचायत नवागढ़, बी पी मनहर मु का अधिकारी जनपद पंचायत बेरला व कार्यक्रम के अध्यक्ष सचिव संघ के जिलाध्यक्ष पंकज सिंह राजपूत थे। सर्व प्रथम अतिथियों के द्वारा माँ सरस्वती के तैल चित्र पर पूजा अर्चना , माल्यापर्ण कर दिप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।पश्चात अतिथियों का स्वागत जिलाध्यक्ष पंकज सिंह द्वारा मुख्य अतिथि व सभी अतिथियों कापुष्प गुच्छ व पुष्प हार से किया गया उसके बाद श्री चंद्रमौलि त्रिपाठी अध्यक्ष बेमेतरा, लखन गेन्द्रे सचिव बेमेतराकमलेश्वर अध्यक्ष बेरला मूलचंद सचिव बेरला,राजनारायण अध्यक्ष नवागढ़, हीरा साहू सचिव नवागढ़ महेंद्र साहू सचिव साजा टीकम वर्मा,अनिल सिंहमंथन साहू,थलेष साहू,प्रदेश पटेल , गंगाराम साहू ,केहर साहू शांति लाल, रामकिशन, अर्जुन, आत्मप्रकाश,तारण, शम्भु, टाँगेन्द्रे, तान सिंह,द्वारिका, इमरान,रोहित, परस, अजित,,प्रेम, पूजेंद्र, तारा,,खुमान, बीरू,सती कुमार, हेमिन,नमिता, पुष्पा, दीनानाथ,कुँवर, रामजी,प्रमोद, विद्यानंद, महेंद्र,विजय,रुद्र,पवन,रमेश, कुमार,भरत,संजय,लेखराम रामदेवी,शकुंतला ,खेमीन,गिरजा,ऋषभ,अशोक,सहित सभी सचिओ के द्वारा स्वागत किया गया।स्वागत भाषण पंकज सिंह राजपूत द्वारा दिया गया जिसमें सचिओ के नियुक्ति से लेकर अब तक के कामकाज व संघ द्वारा किये गए संघर्ष की जानकारी दी गई व सचिओ के समस्याओ केशीघ निराकरण की मांग किया गयासाथ ही सचिवो केशासकीय करन की मांग को पूर्ण करने हेतु उचित पहल करने की मांग की गई।कार्यक्रम को टीकम वर्मा,थलेष साहू,कहर साहू ने भी संबोधित किया।अतिथियों के द्वारा भी संबोधित करते हुए सचिओ के विषम परिस्थितियों में अपने कर्तव्य का पूरे निष्ठा के साथ निर्वहन करने की सराहना की गई।मुख्य अतिथि द्वारा अपने उद्बोधन में कहा कि सचिव शासन की महत्वपूर्ण अंग है सचिव के बिना ग्रामीण विकास की परिकल्पना नही की जा सकती वर्तमान कोरोना काल मे विषम परिस्थितियों में भी किये गए कार्यो की सराहना की गई व भविष्य में पूरे लगन से अपने दाइत्व का निर्वहन करने व सचिओ के सभी समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया गया।कार्यक्रम का सफल संचालन थलेष साहू केहर साहू ,राजकुमार साहू द्वारा किया गया एवं आभार जितेंद्र दुबे ने किया।