Uncategorized

बहोत कठीन डगर पुटपुरा की, जिला मुख्यालय के नजदीकी ग्राम की हालत ऐसी,

जांजगीर चांपा जिले में है कांग्रेस के कद्दावर नेता मगर फायदा किसको? जांजगीर…मुख्यमंत्री की छवि भले ही प्रदेश में चमकदार और दमदार है । मगर उनके नाम की संचालित योजना के आड में ठेकेदार जमकर लाल हो रहें है। पुटपुरा गांव में ऐसी सड़के बनाई जिसका पहले पुल टूटा अब पुरी सड़के जगह जगह से धस गई लगभग 4 किलो मीटर की सड़के बनी मगर चलनें लायक 500 मीटर तक नहीं….


सड़के विकास का आइना माना जाता है। जिले और राज्य की तस्वीर यदि आप सड़को से आकनी हो तो कभी पुटपुरा भुलकर भी मत आना। जिला मुख्यालय से सिर्फ 6 किलो मीटर दुर है मगर आप को ऐसे लगेगा कि आप वनांचल क्षेत्र में आ गए हैॆ। वाहनों से चला तो दूर आप पैदल तक नहीं चल सकते।


पुटपुरा की सड़क दुरी 3.40 किलो मीटर 173.87 लाख की लागत से बनाया गया । इतनी मोटी रकम खर्च करनें के बाद भी आप को पक्की सडके के 20 फीट सहीं पेंच आप को नजर नहीं आएगा। ठेकेदार साहब के नाम सुनहरे अक्षरो में जडे दिख रहें है । निर्माण पुरा कब हुआ यह उल्लेख नहीं मगर तीन साल पहले ही सड़क का पुलिया आधा से भरभरा कर धसक गया था 8 माह के ॆइंतजार के बाद बना तो दिया गया मगर गांव वाले उस पुल पर चलनें से आज भी भय खातें है क्योकि बीच से धसके पुल की रिपेयरिंग पहली बार की गई। सड़के की चौड़ाई तय माप से कम है। कार्यपालन अभियंता और विभाग के अधिकारियों ने आंख मूंद कर ठेकेदारो के कार्यों की बेहतर होनें का ठप्पा जड़ दिया। जनता गुणवत्ताहीन सड़को का खामियाजा भगत रही।
एनएच पर चढ़ना हुआ मुश्किल..
विभाग के कथित बेहतर कार्य का नजारा आप को देखना है तो एक बार इस सड़क का मुआयना जरुर करे। बनारी से पुटपुरा और पुटपुरा से बनारी जाते वक्त बीच में एनएच सड़क क्रास करना पड़ता है । जिसे क्रास करते वक्त आप चढ़ नहीं सकते हमेशा यहां वाहन चालक गिर जातें है

Related Articles

Back to top button