Uncategorized
राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त अनु जाति आयोग की उपाध्यक्ष पदमा मनहर से इँका नेता संदीप यादव ने किया सौजन्य भेंट

जिला पंचायत के पूर्व सदस्य व इँका नेता संदीप यादव ने राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त छग अनु जाति आयोग के उपाध्यक्ष पदमा मनहर से सौजन्य भेंट कर अकलतरा विधानसभा के अनुसूचित जाति व जनजाति लोगो के बारे मे आयोग के व्दारा किए जा रहे कार्यो के बारे मे जानकारी लिया इस संबंध मे उन्होने अनुसुचित जाति व जनजाति के लोगो मे बढती बेरोजगारी को दूर करने के लिए प्रभाव कारी कदम उठाने की मांग को प्रमुखता से रखा राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त व आयोग की उपाध्यक्ष पदमा घनश्याम मनहर ने गंभीरता पूर्वक इँका नेता संदीप यादव के बातो को सुनकर अकलतरा विधानसभा क्षेत्र के अनूसूचित जाति व जनजाति के लोगो के हित हेतु कार्य करने का आश्वासन दिया