छत्तीसगढ़

रायपुर से खरोरा आ रही तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलटी, 11 घायल

 सबका संदेश न्यूज़ छत्तीसगढ़ खरोरा- ग्राम माठ असौंदा में आइटीबीपी मा़ेड के पास रविवार सुबह 10 बजे रायपुर से खरोरा आ रही तेज रफ्तार शिवानी ट्रैवल्स की बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इसमें सवार 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उनका प्रारंभिक इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खरोरा में जारी था किंतु सामुदायिक केन्द्र में डॉक्टर व स्टाफ की कमी के चलते करीब एक घंटे तक घायल तड़पते रहे।

पुलिस के अनुसार शिवानी ट्रैवल्स बस सीजी 04, 6961 का चालक तेज गति से वाहन चला रहा था। इसी दौरान बस आईटीबीपी मोड़ के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। इससे बस में सवार 11 लोगों को गंभीर चोट आई। जिसे पुलिस ने 112 के माध्यम से सीएससी खरोरा इलाज के लिए भेजा। सबसे अधिक चोट ग्राम गातापार पलारी निवासी आठ साल के बच्चे अभिषेक रजक को लगी। उसके सिर पर आठ टांके लगाए गए। वहीं रुक्मणी सेन पति होरी लाल सेन ग्राम सिरी थाना खरोरा (50 वर्ष) के सिर पर चोट लगी। उन्हें इलाज के लिए रायपुर रेफर कर दिया गया। इसी तरह घायलों में हेमराम वर्मा ग्राम मोरा थाना खरोरा (70 वर्ष), मेलराम रजक गातापारा, रामलाल पाल, सुनीता बाई, दामिनी पाल (पांच साल) सिंगार भाटा थाना अभनपुर, विमलाबाई वर्मा (45 वर्ष), मुकेश यादव (32 वर्ष), कौशल यादव (62 वर्ष), द्रुपद यादव (60 वषर्) छुई खदान राजनांदगांव को चोट लगी। जिनका इलाज खरोरा में किया जा रहा है। वहीं मौके पर इलाज करने को कोई भी उपस्थित नहीं था। तत्काल इउव सिन्हा एमरजेंसी स्टाफ लेकर पहुंचे और घायलों का इलाज करा उन्हें रायपुर रेफर किया।

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु संपर्क करे-9425569117/9993199117

Related Articles

Back to top button