सकरी में नहीं हो रही सफाई, नालियां हुईं चोक

सबका संदेश न्यूज़ छत्तीसगढ़ सकरी- ग्राम सकरी में सफाई के नाम पर झाड़ू तक नहीं लगाई जा रही है। जहां-तहां कचरा व गंदगी पसरी है। गांव की सभी नालियां भी चोक हो चुकी हैं। बारिश पूर्व नालियों की सफाई नहीं कराई जा रही है। इससे चोक नालियों में बारिश का पानी नहीं समा सकेगा। लेकिन इस ओर पंचायत ध्यान नहीं दे रही है। गंदगी के कारण गांव में मच्छर पनप रहे हैं। इससे लोगों को बीमारियों का खतरा बना हुआ है।
एक ओर सरकार स्वच्छ भारत अभियान में लाखों रुपये खर्च कर हर नगर हर गांव को स्वच्छ रखने की बात कर रही है। वहीं दूसरी ओर स्थानीय पंचायत का दूर-दूर तक स्वच्छता से कोई नाता नहीं हैं। ग्रामीणों ने बताया कि नालियों की एक-एक माह में सफाई हो रही है। इसके बाद भी पंचायत के सफाईकर्मी नालियों से निकाला गया कचरा वहीं छोड़ जाते हैं। इससे वह कचरा दोबारा उसी नाली में समा जाता है। इससे नालियां फिर से चोक हो जाती हैं। गंदगी के कारण मच्छर पनपने लगे हैं। गांव के खम्हरिया रोड भाटापारा में नालियां तो बनाई गई है लेकिन साल भर में भी इसकी सफाई नहीं हुई है। गांव के कुछ लोगों ने मकान बनाने के लिए रेती और गिट्टी नाली के किनारे रखा था। रेत और गिट्टी से नाली जाम हो गई है जिससे गंदा पानी हमेशा नाली में भरा रहता है, जिससे आसपास के घर वाले वाले मच्छर से परेशान रहते हैं। नाली को ना तो मकान बनाने वाले द्वारा साफ किया और न ही ग्राम पंचायत द्वारा साफ किया गया। नाली से लगा हुआ आंगनवाड़ी केंद्र भी है। आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चे नाली के आसपास खेलते रहते हैं जिससे भयानक बीमारियों से नकारा नहीं जा सकता।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117